UP Revival of rivers : समन्वित रणनीति से होगा नदियों का पुनरुद्धार, सभी जिलों और विभागों की सहभागिता
UP on Revival of Rivers मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों और विभागों को इस पर तेजी से काम करने को कहा गया है। जिलों में नदी की दिशा सुधारने जैसे तकनीकी उपाय किए जाएंगे। अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र विकसित कर वहां सघन पौधारोपण कराना भी अनिवार्य होगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : नदियों के पुनरुद्धार, जल गुणवत्ता और जैव विविधता के लिए अब प्रदेश में समन्वित रणनीति पर काम होगा। हर नदी को उसके स्रोत से लेकर अंतिम संगम बिंदु तक चिन्हित किया जाएगा और संबंधित सभी जिले को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर जरूरी कदम उठाएंगे।
जलधारा को सुगम बनाने के लिए गाद निकासी (डिसिल्टेशन), चैनलाइजेशन, नदी की दिशा सुधारने जैसे तकनीकी उपाय किए जाएंगे। अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र विकसित कर वहां सघन पौधारोपण कराना भी अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों और विभागों को इस पर तेजी से काम करने को कहा गया है।
निर्देशों के अनुसार संबंधित नदी स्रोत से अपने संगम क्षेत्र तक जितने भी जिलों से होकर निकलेगी, उन सभी पर नदी पुनरुद्धार का दायित्व होगा। हर जिले को अपने हिस्से में आने वाले नदी के क्षेत्र की सफाई, जलधारा पुनर्स्थापन और जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करनी होगी।
कार्ययोजना में गाद निकालने (डिसिल्टेशन) और नदी की दिशा सुधारने के लिए उच्च तकनीक का उपयोग किया जाएगा। किनारों पर सघन पौधारोपण और कैचमेंट क्षेत्र में भूमि जल संरक्षण की योजनाएं लागू होंगी। चेक डैम, रिचार्ज पिट्स और जल संग्रहण ढांचों का निर्माण किया जाएगा। साथ में नजदीकी तालाबों और पारंपरिक जलस्रोतों का संरक्षण व किनारों पर पौधारोपण भी अनिवार्य रूप से कराने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।