Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलासा: खजाने की चाहत में बेदाग लड़की की तलाश में था इंस्पेक्टर, पत्नी को दोस्त के साथ सोने को करता था मजबूर

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 10:10 PM (IST)

    PAC Inspector Murder Case - पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह गड़े खजाने की तलाश में था। इसके लिए ऐसी लड़की खोज रहा था जिसके शरीर पर कोई दाग न हो। इस युवती का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के लिए करना चाहता था। इसके लिए उसने दलाल को भी लगा रखा था लेकिन मकसद पूरा होने से पहले ही पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या हो गई।

    Hero Image
    खुलासा: खजाने की चाहत में बेदाग लड़की की तलाश में था इंस्पेक्टर।

    आयुष्मान पांडेय, लखनऊ। पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह गड़े खजाने की तलाश में था। इसके लिए ऐसी लड़की खोज रहा था, जिसके शरीर पर कोई दाग न हो। इस युवती का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के लिए करना चाहता था। इसके लिए उसने दलाल को भी लगा रखा था, लेकिन मकसद पूरा होने से पहले ही पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, पीएसी इंस्पेक्टर फतेहपुर के तांत्रिक से आए दिन मिलने जाता था। तांत्रिक ने इंस्पेक्टर से गड़ा हुआ खजाना मिलने की बात कही थी। इसी के चलते आए दिन तंत्र-मंत्र करने जाता था। यही नहीं, तांत्रिक ने बिना दाग वाली किसी लड़की (जिसके शरीर पर कोई टैटू या चोट के निशान न हों) से तंत्र-मंत्र करवाने के लिए था।

    ड्यूटी पर भी बुलाने लगा था लड़कियां 

    बताया गया कि वह घर के साथ-साथ ड्यूटी पर भी लड़कियों को बुलाने लगा था। उनके साथ वीडियो बनाता था, फिर तांत्रिक को भेजता था। काफी कोशिश के बाद भी ऐसी लड़की न मिलने पर दलाल को ढूंढ़ने के लिए लगाया था। इसकी जानकारी राज्य संपत्ति विभाग में तैनात एक दोस्त के साथ-साथ उसकी प्रेमिका को भी थी। 

    तैयारी थी पूरी, लेकिन नहीं आया तांत्रिक

    सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने प्रेमिका की मदद से एक लड़की को बुलाया था। उसको अपनी बातों में फंसाकर हिस्सा देने की बात कही। इस पर लड़की तंत्र-मंत्र के लिए फतेहपुर जाने के लिए तैयार हो गई। वह लड़की को लेकर पहुंचा, काफी देर तक रुका, लेकिन तांत्रिक नहीं आया। इसके बाद सभी वापस लौट आए। उसने लड़की को दोबारा फतेहपुर चलने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया।

    पत्नी को दोस्त के साथ सोने को करता था मजबूर

    जांच के दौरान सामने आया कि इंस्पेक्टर जब लड़की को लेकर घर आता था तो उस दौरान दोस्त को भी बुलाता था और पत्नी को उसके साथ सोने के लिए कहता था। वह विरोध करती थी, तो उसकी पिटाई करता था। पत्नी ने कभी उसकी बात नहीं मानी।

    यह भी पढ़ें: इंस्पेक्टर की हत्या में पुलिस का शक यकीन में बदला, चप्पल से पकड़ा गया साला; साजिश में पत्नी भी थी शामिल

    यह भी पढ़ें: बेटे ने पिता को दौड़ाकर मारी चार गोलियां, कह रहा था- जमीन मेरे नाम कर दो; नौ साल से अलग रह रहा था मृतक 

    comedy show banner
    comedy show banner