Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ​​रिटायर्ड IAS अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को मिली नई जिम्मेदारी, सीएम योगी के सलाहकार नियुक्त किए गए

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 09:36 PM (IST)

    UP News ​​हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को योगी सरकार में नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गए है। उनको मुख्यमंत्री योगी आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ​​UP News: रिटायर्ड IAS अवनीश कुमार अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

    UP News: लखनऊ, जेएनएन। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से हाल ही में रिटायर अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) को योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई जिम्मेदारी दे दी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया। वह मुख्यमंत्री को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। इसके लिए अगले वर्ष 28 फरवरी तक सलाहकार, मुख्यमंत्री का एक अस्थायी नि:संवर्गीय पद सृजित किया गया है। अवस्थी को इस अवधि में अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। नियुक्ति विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी काडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं, इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं। प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी भेजा गया, जिसे केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली। उनके अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें अब मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

    अवनीश कुमार अवस्थी के पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व भी था। कुछ महीनों के लिए उन्होंने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए।

    उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार मुख्यमंत्री के पहले से मीडिया सलाहकार तथा यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो.धीरेन्द्र पाल सिंह शिक्षा सलाहकार हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विभागीय मंत्री होने के नाते भारत के पूर्व औषधि महानियंत्रक डा.जीएन सिंह को भी अपना सलाहकार बना रखा है। गौरतलब है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार नियुक्त किये गए अर्थशास्त्री प्रो.केवी राजू इस पद से त्यागपत्र दे चुके हैं।