Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway Update: जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा ने बढ़ाई यात्रियों की दिक्‍कतें, नहीं शुरू हुआ रिजर्वेशन

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:20 PM (IST)

    बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल के रिजर्वेशन की फीडिंग अब तक शुरू नहीं हो पायी है। रेलवे ने इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरे तो जून तक बढ़ा दिए हैं। लेकिन सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) इस ट्रेन के रिजर्वेशन की बुकिंग शुरू नहीं कर सका है।

    Hero Image
    नवरात्र करीब आने के बावजूद भी रेलवे ने अभी तक बेगमपुरा एक्‍प्रेस की बुकिंग शुरू नहीं की।

    लखनऊ, जेएनएन। अगले माह 13 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन को इंदिरानगर निवासी शुभंकर सक्सेना को परिवार सहित जाना है। उनकी दुविधा यह है कि बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल के रिजर्वेशन की फीडिंग अब तक शुरू नहीं हो पायी है। रेलवे ने इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरे तो जून तक बढ़ा दिए हैं। लेकिन सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) इस ट्रेन के रिजर्वेशन की बुकिंग शुरू नहीं कर सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जम्मूतवी के लिए सप्ताह में एक दिन सोमवार को ट्रेन 02597 गोरखपुर जम्मूतवी  अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन हो रहा है। यह ट्रेन 12 से बाद 19 अप्रैल को है। इस ट्रेन में एसी थर्ड में सीटें खाली हैं। स्लीपर और सेकेंड सीटिंग क्लास में भी आरएसी है। लेकिन अधिकांश यात्री 14 से 18 अप्रैल के बीच जम्मूतवी जाने की योजना बना रहे हैं। इन दिनों में भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ और हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन हो रहा है। दोनों ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रही है। वाराणसी से लखनऊ होकर बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल का रिजर्वेशन केवल 31 मार्च तक हो रहा है। इस दिन स्लीपर में 87, एसी थर्ड में 19 और सेकेंड सीटिंग क्लास में 44 वेटिंग चल रही है। एक अप्रैल से इस ट्रेन में रिजर्वेशन बंद है। जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों का रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा है।

    चंडीगढ़ का भी रिजर्वेशन नहीं

    बेगमपुरा के साथ दूसरी ट्रेन लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल है। इस ट्रेन का रिजर्वेशन भी 31 मार्च तक ही हो रहा है। जबकि एक अप्रैल से ट्रेन का रिजर्वेशन बंद है। ऐसे में गर्मी की छुट्टी बिताने शिमला और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।