Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण को लेकर मायावती ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा; लोगों से कहा अब एकजुट हो जाओ

    UP News in Hindi आरक्षण को लेकर मायावती ने अब कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अब केवल इस मामले में आश्वान से काम नहीं चलेगा। मायावती ने कहा है कि अन्य राजनीतिक दलों को भी इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अब इस मामले में एकजुट होना पड़ेगा।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 10 Aug 2024 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    मायावती ने आरक्षण बिल को लेकर सरकार को घेरा है।

    लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि संसद के सत्र में आरक्षण पर संशोधन विधेयक लाकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को निष्प्रभावी कर देना चाहिए था। उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण व्यवस्था पर बीते दिनों दिए गए निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को इसी सत्र में आरक्षण संशोधन विधेयक लाना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी राजनीतिक दलों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा

    बेशक प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है लेकिन खाली आश्वासन से काम नहीं चलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अब संसद का अगला सत्र बुलाकर उसमें आरक्षण संशोधन विधेयक पेश करना चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में सभी राजनीतिक दलों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

    कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यह राजनीतिक दल संविधान की प्रतियां लेकर लोगों को गुमराह कर रहे थे और अब जब बोलने का समय आया है तो सभी ने चुप्पी साथ ली है।

    लोगों से एकजुट होने की अपील

    उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह आरक्षण के मुद्दे को लेकर एकजुट हों, और आवाज़ उठाएं। क्योंकि अगर अब आवाज नहीं उठाई तो हमेशा के लिए आरक्षण से वंचित रहना पड़ेगा। जाति आधारित गणना को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित गणना करवानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें : UP Politics: बसपा से 35 साल पुराना नाता तोड़कर आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए अलीगढ़ के महेश चौधरी