Republic Day 2025: यूपी में कुख्यातों का एनकाउंटर करने वालों को वीरता पुरस्कार, लिस्ट में 17 पुलिसकर्मियों के नाम
उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने सात वर्षों में 222 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ों में मार गिराया जिसमें 17 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए। गणतंत्र दिवस पर 17 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें गाजियाबाद बरेली कासगंज वाराणसी और मथुरा में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मी शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में जीराे टालरेंस की नीति के तहत पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है। बीते सात वर्षाें में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 222 कुख्यात ढेर हो चुके हैं। जबकि 17 पुलिसकर्मी भी बलिदान हुए।
प्रदेश के छह जिलों में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को मार गिराने वाली टीम में शामिल रहे 17 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति का पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इनमें गाजियाबाद में हुई दो पुलिस मुठभेड़ शामिल हैं।
इन्हें मिलेगा वीरता पदक
गाजियाबाद में 28 मई, 2022 को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराने के मामले में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त साउथ निपुण अग्रवाल, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह, मेरठ के पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुनेश सिंह व गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पाल को वीरता पदक के लिए चुना गया।
गाजियाबाद में ही 28 मई, 2022 को एक लाख के इनामी बदमाश अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना को मार गिराने वाली टीम में शामिल रहीं एसपी हमीरपुर डा.दीक्षा शर्मा, गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात निरीक्षक अब्दुल रहमान सिद्दीकी व मुख्य आरक्षी संदीप कुमार को वीरता पदक प्रदान किया जाएगा।
वहीं बरेली में सात जनवरी, 2019 को बदमाश कपिल व अशोक को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम में शामिल रहे एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, संभल में तैनात पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार, बरेली में तैनात निरीक्षक गीतेश कपिल व सहारनपुर में तैनात आरक्षी प्रवीण अहलावत को वीरता पदक मिलेगा।
मारे गए बदमाश कपिल व अशोक सराफा कारोबारी से 15 लाख रुपये लूटने की घटना में शामिल थे। इसके अलावा 21 फरवरी, 2021 को कासगंज में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मोती को मार गिराने वाले जीआरपी आगरा मेें तैनात निरीक्षक रिपुदमन सिंह काे वीरता पदक मिलेगा।
वाराणसी में 13 सितंबर, 2021को कुख्यात मुन्ना बजरंगी गिरोह के शूटर व एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को ढेर करने वाली पुलिस टीम में शामिल एसटीएफ की वाराणसी इकाई में तैनात निरीक्षक अमित श्रीवास्तव व उप निरीक्षक अंगद सिंह यादव को वीरता पदक मिलेगा।
मथुरा में 26 अक्टूबर, 2024 को दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अनिल उर्फ अमित जूथरा को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम के सदस्य रहे एसटीएफ की गौतमबुद्धनगर इकाई में तैनात मुख्य आरक्षी देवदत्त सिंह, राजन कुमार व रितुल कुमार वर्मा को वीरता पदक मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।