Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Semiconductor: देश में पहली बार बनेंगी तीन नैनोमीटर की एडवांस चिप, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

    Updated: Thu, 15 May 2025 07:51 AM (IST)

    जापान की सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने नोएडा में अपने एडवांस चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की है। इस सेंटर में विश्व की सबसे एडवांस तीन नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। इससे सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत और उत्तर प्रदेश की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। वर्तमान में इस केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं जिनकी संख्या भविष्य में बढ़ाई जाएगी।

    Hero Image
    सेमीकंडक्टर उद्योग के विकसित होने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार मिलेगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत में पहली बार विश्व की सबसे एडवांस सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जापान की सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ने नोएडा में अपने एडवांस चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेंटर में विश्व की सबसे एडवांस तीन नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। इससे वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत व उत्तर प्रदेश की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

    तीन नैनोमीटर की चिप डिजाइन की तकनीक विश्व की चुनिंदा कंपनियों के पास ही है। जापान की कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रानिक्स सेमीकंडक्टर उत्पादों की निर्माता है। यह हिताची और मित्सुबिशी की सेमीकंडक्टर इकाइयों की समेकित इकाई है। 

    वर्तमान में रेनेसास कंपनी के नोएडा केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं। भविष्य में इस केंद्र को विस्तार देकर विशेषज्ञों की संख्या को डेढ़ हजार किया जाएगा। सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति-2024 के तहत प्रदेश में सेमीकंडक्टर व चिप डिजाइन के संयंत्र लगाने के लिए पूंजीगत सहायता, ब्याज उपादान, भूमि मूल्य, स्टांप, विद्युत शुल्क में छूट का प्रावधान किया गया है। 

    सेमीकंडक्टर उद्योग के विकसित होने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। साथ ही नवाचार व अनुसंधान के कार्य में लगे इंजीनियरिंग कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा।