Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नई पीढ़ी जरूर पढ़े चन्द्रशेखर की जेल डायरी', सुरेश खन्ना ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:35 PM (IST)

    लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सुरेश खन्ना ने उन्हें विचारों का नेता बताया और नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। रामगोविंद चौधरी ने चन्द्रशेखर को अपना मार्गदर्शक माना। संजय निषाद ने उन्हें कमजोरों का समर्थक बताया जबकि रघुराज प्रताप सिंह ने उन्हें पद की लालसा से दूर रहने वाला राजनेता कहा।

    Hero Image
    नई पीढ़ी जरूर पढ़े चन्द्रशेखर की जेल डायरी : सुरेश खन्ना

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर विचारों के नेता थे। इसे लेकर उन्होंने किसी भी तरह का समझौता नहीं किया। नई पीढ़ी को उनके इस चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए उन्हें उनकी जेल डायरी को अवश्य पढ़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि को लेकर आयोजित नमन कार्यक्रम में सुरेश खन्ना ने कहा कि चन्द्रशेखर ने राजनीति में कुछ पदचिह्न बनाए हैं, जिस पर लोग आज भी चल रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज मैं जो भी हूं, सब चन्द्रशेखर की देन है।

    मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि वह हमेशा कमजोरों और वंचितों के विकास के पक्षधर रहे। पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि चन्द्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलना आज देश की सबसे बड़ी जरूरत है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर ऐसे राजनेता थे, जिन्हें कभी पद की लालसा नहीं थी।