Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Changur : अयोध्या में भी छांगुर ने किया हिंदू युवतियों के मतांतरण का प्रयास, विदेशों से भेजा गया धन

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    Religion Conversion Gang Busted in UP नेपाल के काठमांडू नवलपरासी रूपनदेही और बांके जैसे भारत के सीमावर्ती जिलों में 100 से अधिक बैंक खाते खोले गए जिनमें विदेशी फंड्स जमा किए गए। रकम पाकिस्तान दुबई सऊदी अरब व तुर्किए से भेजी गई थी। रकम कैश डिपॉजिट मशीन से जमा की गई ताकि स्रोत का पता न चल सके।

    Hero Image
    अयोध्या में भी छांगुर ने किया हिंदू युवतियों के मतांतरण का प्रयास

    डिजिटल डेस्क, जागरण लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के नेटवर्क का दायरा बढ़ता ही गया। छांगुर, उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू के पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस को इन सभी की सात दिन की रिमांड मिली है और एटीएस की दो टीमें टीम छांगुर और नीतू को लेकर बलरामपुर में इनके राज खोलने में लगी है। इसी दौरान छांगुर के बलरामपुर के साथ गोंडा और पास के जिलों में भी मतांतरण कराने के प्रकरण सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस की छांगुर से पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय अवैध फंडिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें नेपाल को केंद्र बनाकर भारत में करोड़ों रुपये की धर्मांतरण फंडिंग की गई। नेपाल के काठमांडू, नवलपरासी, रूपनदेही और बांके जैसे भारत के सीमावर्ती जिलों में 100 से अधिक बैंक खाते खोले गए, जिनमें विदेशी फंड्स जमा किए गए।

    रकम पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब व तुर्किए से भेजी गई थी। इन खातों में जमा फंड को नेपाल में स्थानीय एजेंटों के जरिए भारत भेजा गया, जो इसके एवज में चार से पांच प्रतिशत कमीशन लेते थे। कई बार ये रकम कैश डिपॉजिट मशीन से जमा की गई ताकि स्रोत का पता न चल सके।

    नेपाल से भारत लाए गए धन को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया। इसके अलावा, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों में भी एजेंटों की सक्रिय भागीदारी पाई गई है, जो इस नेटवर्क को भारत के भीतर फैलाने में सहायक बने।

    अयोध्या बना विदेशी फंडिंग का केंद्र

    एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि विदेशी फंडिंग का सबसे बड़ा हिस्सा अयोध्या जिले में पहुंचा, जहां कथित तौर पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। यह फंडिंग नेटवर्क कथित रूप से छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों संचालित कर रहे थे।

    एटीएस ने इस मामले में छांगुर बाबा और उसके संपर्कों से जुड़े 40 बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दो प्रमुख खाताधारकों के नाम सामने आए हैं। नवीन रोहरा के छह बैंक खातों में 34.22 करोड़ रुपये। नसरीन के खातों में 13.90 करोड़ रुपये जमा होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही, एटीएस ने पिछले दस वर्षों के आयकर रिकॉर्ड की मांग भी की है, ताकि इन फंड्स के स्रोत और उपयोग को विस्तार से समझा जा सके।

    दुबई, शारजाह और यूएई में भी हो सकते हैं छांगुर बाबा के खाते

    सुरक्षा एजेंसियों को यकीन है कि छांगुर बाबा के दुबई, शारजाह या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी बैंक खाते हो सकते हैं। खातों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। एटीएस का मानना है कि यह पूरा नेटवर्क न केवल धर्मांतरण गतिविधियों को संगठित रूप से बढ़ावा दे रहा था, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाला चैनलों और फर्जी बैंकिंग गतिविधियों के माध्यम से संचालित हो रहा था। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति और संस्था की पड़ताल कर रही हैं, ताकि पूरे मॉड्यूल का खुलासा किया जा सके।