Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Cabinet Decision: डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित होगा राष्ट्रीय रक्षा विवि का रीजनल सेंटर

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 09:09 AM (IST)

    Yogi Cabinet Decision केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दक्ष कार्मिकों की उपलब्धता शोध प्रशिक्षण तथा आंतरिक-वाह्य सुरक्षा जैसे महत्वूपर्ण विषयों के लिए गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया था।

    Hero Image
    Yogi Cabinet Decision: गृह और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभागों के बीच अनुबंध को कैबिनेट की मंजूरी

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर, गुजरात के रीजनल सेंटर/कैंपस के स्थायी भवन का निर्माण पूरा होने तक यह सेंटर राजधानी के डा.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय स्थित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के भवन में संचालित होगा। रीजनल सेंटर के संचालन के लिए समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के भवन को तीन वर्ष की अवधि के लिए निश्शुल्क लिये जाने के लिए गृह विभाग और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के बीच एक अनुबंध किये जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात के रीजनल सेंटर के भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट््यूट आफ फोरेंसिक साइंसेज, लखनऊ के परिसर में किया जाना है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दक्ष कार्मिकों की उपलब्धता, शोध, प्रशिक्षण तथा आंतरिक-वाह्य सुरक्षा जैसे महत्वूपर्ण विषयों के लिए गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया था।

    राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति ने उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर/कैंपस स्थापित करने के बारे में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने रीजनल सेंटर को उप्र स्टेट इंस्टीट््यूट आफ फोरेंसिक साइंसेज के परिसर में केंद्रीय संस्थान के लिए आरक्षित पांच एकड़ भूमि पर स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी थी। रीजनल सेंटर के स्थायी भवन का निर्माण होने तक इसे डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संलग्न राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के भवन में संचालित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner