यूपी में रिफाइंड ऑयल दस रुपये सस्ता, सरसों के तेल की कीमत में कोई गिरावट नहीं; जानें-नया रेट
लंबे समय बाद आमजनों को राहत देने वाली खबर आई है। सोया और पाम आयल से कस्टम डयूटी खत्म होने से रिफाइंड आयल के दाम गिरना शुरू हो गए हैं। 155 रुपये लीटर बिक रहा फॉरच्यून ऑयल 145 रुपये पहुंच गया है। यह कीमत रसोईं को राहत देने वाली है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लंबे समय बाद आमजनों को राहत देने वाली खबर आई है। सोया और पाम आयल से कस्टम डयूटी खत्म होने से रिफाइंड आयल के दाम गिरना शुरू हो गए हैं। 155 रुपये लीटर बिक रहा फॉरच्यून ऑयल 145 रुपये लीटर पहुंच गया है। यह कीमत रसोईं को राहत देने वाली है। हालांकि सरसों तेल की आंच अभी कम नहीं हुई है। 180 से 185 रुपये लीटर सरसों का तेल फुटकर बाजार में बिक रहा है। रिफाईंड ऑयल पर करीब दस रुपये लीटर का अंतर आया है।
तेल के दाम, फुटकर मंडी का हाल
खाद्य तेल(कीमत रुपये प्रति लीटर) पहले अब
रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून 155 145 से 148
बैल कोल्हू 190 180 से 185
थोक मंडी
खाद्य तेल (कीमत रुपये प्रति 15 लीटर टिन) अब
रिफाइंड ऑयल फॉरच्यून 2060
बैल कोल्हू 2660
बोले, कारोबारी
लंबे समय बाद रिफाइंड ऑयल की कीमतें घटी हैं। कीमत अभी और कम होंगी। सोया और पाम आयल पर आयात शुल्क खत्म होने से बाजार में जल्द ही बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। हालांकि सरसों का तेल अभी ज्यादा नीचे नहीं आया है। लेकिन रिफाइंड घटने से सरसों का तेल भी कम होगा। -विपुल अग्रवाल, तेल कारोबारी, फतेहगंज मंडी
दो दिन बाद अब बाजार खुला है। आयात शुल्क खत्म होने का असर जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगा। सरसाें का तेल अभी तेज है। इस ओर भी देखना होगा। बाजारी उम्मीद है कि रिफाइंड के दाम टूटने से सरसों का तेल भी नींचे आएगा। -अजय अग्रवाल, तेल कारोबारी, डालीगंज
सर्दी का मौसम है। रिफाइंड आयल टूटा है। हफ्तेभर में दामों में बड़ा अंतर आने की संभावना है। सरसों का तेल अभी तेज है। आने वाले दिनों में इस पर असर आएगा। अब बाजार लगातार टूटने के आसार दिख रहे हैं। -संजय सिंघल, फुटकर कारोबारी, सिटी स्टेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।