Recruitments in UP Sports Department : खेल निदेशालय को सात वर्ष बाद मिलेंगे 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी, दूर होगी प्रशिक्षकों की कमी और सुधरेगा प्रशिक्षण स्तर
Recruitments in UP Sports Department मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विभाग में बड़े स्तर पर भर्ती को मंजूरी दी है। लंबे इंतजार के बाद करीब सात वर्ष बाद प्रदेश में 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी मिलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। खेल विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव आयोग भेजा है।

विकास मिश्र, लखनऊ : जिला क्रीड़ाअधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी की कमी से जूझ रहे खेल निदेशालय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने बड़ी राहत भरी सूचना दी है।
खेल निदेशक डा. राम प्रकाश सिंह के 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी की भर्ती के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
खेल निदेशालय को सात वर्ष बाद क्रीड़ाधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी मिलेंगे। इन पदों पर अधिकारियों की भारी कमी के कारण विभाग में प्रशिक्षण का काम प्रभावित है, जिसका असर खिलाड़ियों की तैयारी पर भी पड़ रहा है।
खेल विभाग में बड़े स्तर पर भर्ती को मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विभाग में बड़े स्तर पर भर्ती को मंजूरी दी है। लंबे इंतजार के बाद करीब सात वर्ष बाद प्रदेश में 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी मिलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। खेल विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव आयोग भेजा है।
कोचिंग की गुणवत्ता में भी बदलाव
खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री को 16 स्पोर्ट्स आफिसर और 84 डिप्टी स्पोर्ट्स आफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने तत्काल मंजूरी दे दी। इतनी बड़ी संख्या में डिप्टी एसो की भर्ती होने से प्रदेशभर में खेल प्रशिक्षकों की न सिर्फ कमी दूर होगी, बल्कि कोचिंग की गुणवत्ता में भी बदलाव होगा।
डा. आरपी सिंह ने बताया कि भर्ती को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आयोग की मंजूरी मिलते ही आवेदन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। अगले माह 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के पहले आवेदन शुरू होने की तैयारी है।
खेल निदेशक ने बताया कि प्रदेश में 84 सरकारी स्टेडियम, 38 स्वीमिंग पूल, 68 बहुउद्देश्यी हाल, 14 हॉकी एस्ट्रोटर्फ, छह सिंथेटिक ट्रैक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 47 जिम हैं। इसके अलावा छह हॉकी एस्ट्रोटर्फ व छह सिंथेटिक ट्रैक निर्माणाधीन हैं।
इस वर्ष के अंत पांच और जिलों में आधुनिक जिम शुरू हो जाएंगे। राज्य में मौजूदा समय में 59 क्रीड़ाधिकारी हैं। नियमानुसार, क्रीड़ाधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी स्टेडियम की जिम्मेदारी निभाने के साथ कोचिंग भी देता है, लेकिन अभी इनकी संख्या कम होने के चलते खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रभावित होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से एसओ और डिप्टी एसओ की भर्ती नहीं हुई है। पिछले कुछ वर्षों में कई आरएसओ भी रिटायर हुए हैं। सौ पदों पर डिप्टी एसओ व एसओ की भर्ती से खेल प्रशिक्षण में बड़ा बदलाव दिखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।