Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के राजकीय इंटर कालेजों में 1947 पदों पर होगी भर्ती, जानें- कैसे और कब करें आवेदन

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 07:22 AM (IST)

    शासन ने 84 नए राजकीय इंटर कालेजों के लिए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के 1947 पद सृजित कर दिए हैं। इनमें 35 कालेज मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के 78 राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता के 10 यानि कुल 780 पद सृजित किए गए हैं।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। शासन ने 84 नए राजकीय इंटर कालेजों के लिए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के 1947 पद सृजित कर दिए हैं। इनमें 35 कालेज मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में बने हैं, जबकि 49 अल्पसंख्यक विभाग की प्रधानमंत्री जनविकास योजना के तहत बनाये गए हैं। इनमें से 78 राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता के 10 यानि कुल 780 पद सृजित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कालेज में सहायक अध्यापक के सात यानि 546 पद सृजित किये गए हैं। इनके अलावा प्रत्येक कालेज कनिष्ठ सहायक के दो यानि कुल 156 पद और चतुर्थ श्रेणी के कुल 390 पद सृजित किए गए हैं। चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त तीन उच्चीकृत कालेजों में कक्षा 11 व 12 के लिए कुल 42 पद सृजित किये गए हैं, जिनमें प्रवक्ता के 30, कनिष्ठ सहायक व नौ चतुर्थ श्रेणी के पद हैं। तीन नए हाईस्कूल में के लिए प्रधानाध्यापक के तीन, सहायक अध्यापक के 21, कनिष्ठ सहायक के तीन और चतुर्थ श्रेणी के छह पद हैं।

    राजकीय महाविद्यालयों में भवन व संकाय निर्माण को स्वीकृति : प्रदेश के निर्माणाधीन नौ राजकीय महाविद्यालयों में भवन व संकाय निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इनमें राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई, जखौरा ललितपुर, कटरा शाहजहांपुर, मधुवन मऊ, बैरिया बलिया, मेजा प्रयागराज, माधौगढ़ जालौन, बेहट सहारनपुर और मुसाफिरखाना अमेठी शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शमीम अहमद खान ने इन कार्यों के लिए छह करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।