UPMRC Recruitment 2022: यूपीएमआरसी में इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें कब और कैसे करें आवेदन
UPMRC Recruitment 2022 यूपीएमआरसी की परीक्षा में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ कानपुर आगरा के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी तैनाती की जाएगी। नियुक्ति के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में ही नवनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने लखनऊ के अलावा कानपुर व आगरा मेट्रो में खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं। करीब 142 पदों पर इस बार भर्तियां निकाली गई हैं, इनमें दर्जनाें पद नौकरी छोड़कर चले जाने से खाली हुए हैं। इस बार मेट्रो ने कई पदों पर डिप्लोमा व बीटेक दोनों की डिग्रियां होने पर ही आवेदन कर सकेंगे।
30 नवंबर 2022 तक यूपीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे और दो व तीन जनवरी 2023 को यूपी के अलग-अलग जिलों में मेट्रो निजी एजेंसी के जरिए परीक्षा का आयोजन कराएगा। वहीं एडमिट कार्ड 15 दिसंबर तक अभ्यर्थी वेबसाइड पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो, उसको देखते हुए यूपी के कई जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे। अलग-अलग श्रेणी की परीक्षाएं दो दिन कराई जाएंगी। यूपीएमआरसी की परीक्षा में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ, कानपुर, आगरा के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी तैनाती की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 142 पद जो खाली हुए हैं, इनमें अधिकांश पद मेट्रो की नौकरी छोड़ने से खाली हुए हैं।
लखनऊ मेट्रो से बेहतर विकल्प मिलने के कारण नौकरी छोड़कर गए अभ्यर्थियों के पद खाली हुए थे, अब इन्हें फिर से भरा जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नियुक्ति के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में ही नवनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद उनकी तैनाती जरूरत के हिसाब से की जाएगी।
इन पदों पर निकली हैं रिक्तियां
- सहायक प्रबंधक, सिविल = 16
- सहायक प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल = 08
- सहायक प्रबंधक, एसएंडटी = 05
- सहायक प्रबंधक, अकाउंट = 01
- जूनियर इंजीनियर, सिविल = 43
- जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल = 49
- जूनियर इंजीनियर, एसएंडटी = 17
- लेखा सहायक = 02
- आफिस असिस्टेंट एचआर = 01
नोट : सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष ही निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।