Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: आनलाइन बीकाम व एमकाम कोर्स के लिए 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, लांच हुआ वेबसाइट; पढ़ें गाइडलाइन

    लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जो रेगुलर तथा आनलाइन शिक्षा प्रोग्राम दोनों ही आफर कर रहा है। लवि को आनलाइन एजुकेशन के लिए दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली से अनुमोदन भी मिल चुका है। बी.काम व एम.काम आनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन उपाधियों की मान्यता विश्वविद्यालय की रेगुलर उपाधियों के समकक्ष है।

    By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    आनलाइन बीकाम व एमकाम कोर्स में 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को आनलाइन शिक्षा प्रोग्राम के तहत लवि सेंटर आफ आनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन का शुभारंभ कर दिया। इसके तहत आनलाइन बी.काम और एम.काम प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए अभ्यर्थी लवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in और www.www.luonlineeducation.in के माध्यम से 31 मार्च तक आवेदन फार्म भर सकते हैं। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इसकी वेबसाइट लांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जो रेगुलर तथा आनलाइन शिक्षा प्रोग्राम दोनों ही आफर कर रहा है। लवि को आनलाइन एजुकेशन के लिए दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन भी मिल चुका है। बी.काम व एम.काम आनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन उपाधियों की मान्यता विश्वविद्यालय की रेगुलर उपाधियों के समकक्ष है।

    बी.काम के प्रत्येक सेमेस्टर में छह विषय

    बी.काम में आवेदन के लिए 250 रुपये पंजीकरण शुल्क होगा। प्रत्येक सेमेस्टर की फीस पांच हजार रुपये तय की गई है। इसमें विद्यार्थियों को छह सेमेस्टर (तीन वर्ष) उत्तीर्ण करने होंगे। प्रत्येक सेमेस्टर में छह विषय होंगे, जिनका पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के रेगुलर बीकाम जैसा ही है।

    विद्यार्थियों को सभी व्याख्यान का पीडीएफ तथा वीडियो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी समस्यायों और प्रश्नों का समाधान भी शिक्षक आनलाइन ही करेंगे। एसाइनमेंट भी आनलाइन होगा। छह महीने में सिर्फ सेमेस्टर परीक्षा के लिए ही विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना होगा। प्रत्यक्ष लिखित माध्यम से परीक्षा होगी।

    एम.काम की फीस आठ हजार रुपये

    एम.काम के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये ही है। प्रत्येक सेमेस्टर की फीस आठ हजार रुपये देनी होगी। इस कोर्स में चार सेमेस्टर पास करने होंगे।

    कोई भी कर सकता है आवेदन

    इन दोनों प्रोग्राम में प्रवेश के लिए भारत के सभी नागरिक आवेदन कर सकेंगे। अधिकतम आयु सीमा नहीं रहेगी। जो छात्र किसी कारणवश रेगुलर विश्वविद्यालय नहीं आ सकते, उनके लिए यह प्रोग्राम एक वरदान स्वरूप है। आगामी वर्ष में विश्वविद्यालय अन्य पाठ्यक्रम जैसे अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा अन्य स्नातक प्रोग्राम भी आरम्भ करेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Lok Sabha Election 2024: लखनऊ, अयोध्या व सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में कब-कब होगी वोटिंग? पढ़ें पूरी डिटेल