Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में ये क्या हुआ? अपनी मर्जी से ही विधवा बन गईं 71 हजार सुहागिनें, आधार कार्ड से सत्यापन करने पर हुआ राजफाश

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:49 AM (IST)

    मुफ्त राशन योजना में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। सत्यापन में 10.71 लाख राशन कार्ड धारक अपात्र मिले जिनमें विधवा बताकर राशन लेने वाली सुहागिनें आयकरदाता और बड़े किसान शामिल हैं। विभाग ने इन सभी के कार्ड रद्द कर दिए हैं और अब जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों को राशन दिया जा रहा है। धोखाधड़ी करने वाली महिलाओं की पेंशन भी बंद कर दी गई है।

    Hero Image
    मुफ्त के राशन के लिए विधवा बन गईं 71 हजार सुहागिनें

    दिलीप शर्मा, लखनऊ। मुफ्त राशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सत्यापन की प्रक्रिया में 10.71 लाख राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए हैं। इनमें 71 हजार ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो सुहागिन होते हुए भी खुद को विधवा दर्शाकर योजना का लाभ ले रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले 7.50 लाख किसान और 2.50 लाख आयकरदाता भी कार्ड पर राशन पा रहे थे। खाद्य एवं रसद विभाग ने इन सभी के राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है। अब इनके स्थान पर जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित परिवारों को निश्शुल्क राशन का लाभ दिया जा रहा है।

    प्रदेश में अभी 3.61 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं। इनमें अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति परिवार 35 किलो प्रति माह और पात्र गृहस्थी कार्ड पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो प्रति माह राशन दिया जा रहा है।

    पिछले दिनों तत्कालीन मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपात्र राशन कार्ड धारकों की पहचान करने और उनके स्थान पर जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित परिवारों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने सत्यापन के लिए अभियान चलाया।

    विभाग द्वारा ई-केवाईसी, आधार-सीडिंग व अन्य तकनीकी सत्यापन के सहारे ऐसे फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर कार्रवाई की गई।

    भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए इनकम टैक्स, पीएम किसान सम्मान निधि आदि डाटा का भी उपयोग किया गया। इसके बाद विधवा के तौर पर दर्ज सुहागिन महिलाओं, आयकरदाताओं और अपात्र किसानों की पहचान हुई। इससे पहले भी विभाग 9.58 लाख अपात्रों के कार्ड निरस्त का कर चुका है।

    पात्रों को बाहर करने के बाद विभाग ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित दो लाख से अधिक परिवारों के पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड बनाए हैं। अन्य परिवारों को भी राशन कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।

    वहीं जिन महिलाओं के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं, वे महिलाएं निराश्रित विधवा पेंशन योजना का भी लाभ ले रही थीं। फर्जीवाड़ा करने के बाद इनकी पेंशन भी बंद की जा चुकी है।

    खाद्य एवं रसद आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया में अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। विभाग कार्डों पर दर्ज हर यूनिट की आधार सीडिंग करा रहा है, यह काम लगभग पूरा होने वाला है।