Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई इलाकों में चला चेकिंग अभियान, चोरों की शामत

    उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की तरफ से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार को कई मुहल्लों में बिजली चोर पकड़े गए। मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरों से सख्ती से निपटने के लिए जल्द ही पीएसी के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कंबिंग की जाएगी।

    By Anshu Dixit Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 26 Jun 2024 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई इलाकों में चला चेकिंग अभियान, चोरों की शामत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार को कई मुहल्लों में बिजली चोर पकड़े गए। अमीनाबाद के ख्यालीगंज में चेकिंग करते हुए उपखंड अधिकारी पुरुषोत्तम ने 15 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली चोरों से सख्ती से निपटने के लिए जल्द ही पीएसी के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कंबिंग की जाएगी। राजाजीपुरम के न्यू पाल तिराहा, किशोर नगर में छह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह विक्टोरिया उपकेंद्र से संबंधित मंसूर नगर, सरफराजगंज, जिन्नातों वाली मस्जिद में अभियान चला। यहां भी बिजली चोर कटिया लगाए हुए मिले।

    सात बिजली चोर पकड़े गए

    इसी तरह बालाघाट उपकेंद्र से संबंधित मल्लपुरम में अनियमितता मिली और रेजीडेंसी के रानीगंज व आसपास क्षेत्र में सात बिजली चोर पकड़े गए। पक्का पुल व जानकीपुरम में रहेगा बिजली संकट जर्जर केबल बदले जाने के कारण जानकीपुरम विस्तार और सेक्टर आई उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुलतानपुर वृद्धा आश्रम, अलीशा नगर, जानकीपुरम में बिजली संकट रहेगा।

    अहिबरनपुर डालीगंज में पक्का पुल से संबंधित मसांची टोला, गुलजार शाह मजार के आसपास बिजली से जुड़ा कार्य होगा। दोनों स्थानों पर बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। विकास नगर उपकेंद्र से संबंधित केशव नगर में भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।