Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, लेकिन कह दी ये बात, जिन्हें जानते ही नहीं उनसे कोई...

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 09:28 AM (IST)

    Ram Mandir News 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं। सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निमंत्रण पत्र दिया गया है। लेकिन अखिलेश ने ये निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है। इसके पीछे अखिलेश ने बताया है कि जिन्हें हम जानते ही नहीं है न तो उन्हें निमंत्रण देते हैं और न उनसे लेते हैं।

    Hero Image
    UP News: अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा में जाने की बात पर दिया ये जवाब।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि किसी का भगवान कोई भी हो किंतु हमारा भगवान तो ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) है। भाजपा सरकार पीडीए विरोधी है। यही पीडीए ही एनडीए को हराएगा। सपा प्रदेश मुख्यालय में विधायकों, पूर्व विधायकों व 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक में अखिलेश ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमंत्रण मिला, स्वीकारा नहीं

    अखिलेश यादव ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण मिलने के प्रश्न पर कहा कि हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आलोक कुमार अखिलेश यादव को निमंत्रण देने गए थे। अयोध्या जाने पर कहा कि भगवान जब बुलाएंगे तब हम जाएंगे।

    आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम

    अखिलेश यादव जहां पीडीए को अपना भगवान बता रहे हैं वहीं सपा दफ्तर के बाहर भगवान राम के होर्डिंग लग गई हैं। इसमें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर है और लिखा हुआ है आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम। इसे सपा युवजन सभा के पूर्व सचिव आशुतोष सिंह ने लगवायाहै। इसमें अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगी हुई है।

    Read Also: UP School Closed: यूपी में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शराब के शाैकीनों के लिए बुरी खबर, सीएम के आदेश जारी

    स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का मुद्दा उठा

    बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का मुद्दा फिर उठा। सूत्रों के मुताबिक कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर अखिलेश यादव से शिकायत की। अखिलेश ने ये बातें दोबारा न होने का आश्वासन दिया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner