Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: शहर के इस इलाके से होकर निकलेगा राम जन्म भूमि पथ, निदेशक मंडल ने निर्धारित किए बस अड्डे

    By Dharmesh AwasthiEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    Lucknow News अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन से होकर निकलेगा। निगम बंद पड़े बस अड्डे की .87 एकड़ भूमि रामजन्म भूमि तीर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lucknow News: शहर के इस इलाके से होकर निकलेगा राम जन्म भूमि पथ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन से होकर निकलेगा। निगम बंद पड़े बस अड्डे की .87 एकड़ भूमि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र को बेचेगा। परिवहन निगम निदेशक मंडल ने मंगलवार को निगम की भूमि बिक्री करने पर मुहर लगा दिया है। बैठक में आठ अन्य प्रस्तावों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुख्यालय सभागार में प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष परिवहन निगम एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुई। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर बनने के साथ ही जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए श्रीराम जन्मभूमि पथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया जाएगा।

    रामनगरी में परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन की .87 एकड़ भूमि है, जहां से अब निगम की बसों का संचालन नहीं होता। उस भूखंड को तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बिक्रीकर हस्तांतरित करने पर बैठक में अनुमोदन दिया गया है।

    निदेशक मंडल ने परिवहन निगम के कौशांबी गाजियाबाद, गाजियाबाद का पुराना बस अड्डा, विभूतिखंड गोमतीनगर लखनऊ, सिविल लाइंस प्रयागराज व आगरा फोर्ट आगरा पांच बस स्टेशनों को पीपीपी माडल पर विकसित किया जाना है। इन्हें संवारने के अगले चरण के लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, पंखे, लाइट, पूछताछ केंद्र को दुरुस्त करने और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निगम कार्मिकों को प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव परिवहन, विशेष सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग, प्रतिनिधि वित्त एवं नियोजन, अपर परिवहन आयुक्त आदि मौजूद रहे।

    बसों को नीलाम करने की प्रक्रिया होगी सरल

    परिवहन निगम 15 साल पुरानी 1800 बसों को संचालन से हटा चुका है। ये बसें नीलाम होने की शर्तें भी पूरा करती हैं। इसके बाद भी नीलाम करने में कठिनाई आ रही है, उस प्रक्रिया को सरल करके तेजी से बसों को नीलाम कराने के निर्देश दिए। निगम बसों की दुर्घटनाओं की समीक्षा करके हादसों में कमी लाने के निर्देश दिए गए। ड्राइवरों की काउंसिलिंग व बस स्टेशनों पर ड्राइवरों के विश्राम रूम की व्यवस्था की जाएगी।

    बस स्टेशनों के कैंटीन स्टाल आसानी से मिल सकेंगे

    निगम के विभिन्न बस स्टेशनों पर कैंटीन व स्टाल का आवंटन नहीं हो पा रहा है। उनके आवंटन की प्रक्रिया को आसान करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह कंडक्टरों के खाली पदों काे भरने के लिए प्रक्रिया में बदलाव व सरल करने को भी अनुमति मिली। वहीं, निगम की आय बढ़ाने के लिए नान टिकट राजस्व के विकल्पों का चिन्हांकन व कार्यवाही के लिए कंसलटेंट चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।