Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता अभियान बनाया जाएगा लोक आंदोलन : राजनाथ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Oct 2014 10:46 AM (IST)

    लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की जयंती दो अक्टूबर से 11 अक्टूबर जयप्रकाश नारायण जयंती तक चलन

    लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिन में करीब 11:30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर स्व'छ भारत अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्व'छ भारत अभियान को लोक आंदोलन बनाने की जरूरत है। इसको लोक आंदोलन बनाया जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की जयंती दो अक्टूबर से 11 अक्टूबर जयप्रकाश नारायण जयंती तक चलने वाले केंद्र सरकार के स्व'छता कार्यक्रम की लखनऊ में शुरुआत की। लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश के हर शहर में इस अभियान को व्यापक स्तर पर शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राज्यसभा सदस्य तरुण विजय तथा मुजफ्फरनगर में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने स्व'छता अभियान शुरू किया।

    लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर रेलवे स्टेशन चारबाग में झाड़ू लगाकर मिशन शुरू किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन प्रांगण में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। उनके साथ पर स्व'छता कार्यक्रम होगा। उनके साथ पूर्व सासद लालजी टंडन व विधायक आशुतोष टंडन भी रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकात वाजपेयी भी थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अलीगढ़ में प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, बहराइच में मुकुट बिहारी वर्मा, गोरखपुर में उपेन्द्र शुक्ल, वाराणसी में लक्ष्मण आचार्य, हमीरपुर बाबूराम निषाद, मुरादाबाद में भूपेन्द्र सिंह, आगरा में पुरुषोत्तम खंडेवाल व बरेली में राजेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।