Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain in UP : उत्तर प्रदेश में लगातार बरसात के किसानों के चेहरे खिले तो शहरों में जलभराव से लोग परेशान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    Continues Rain in UP यह बरसात धान की फसल के लिए वरदान है। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं वहीं कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान और कच्ची सड़कों को क्षति हो सकती है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में लगातार बरसात, शहरों में जलभराव

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह से जारी बारिश सोमवार को भी जारी रहेगी। सोमवार को भी 55 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में रविवार सुबह से अच्छी बारिश हो रही है। कहीं पर लगातार एक गति से बारिश हो रही है तो कहीं रिमझिम, लेकिन लोगों को भिगाने के लिए पर्याप्त पानी बरस रहा है। यह बरसात धान की फसल के लिए वरदान है। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान और कच्ची सड़कों को क्षति हो सकती है।

    55 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग ने 55 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें लखनऊ, मऊ, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, हरदोई और मुरादाबाद जिले शामिल हैं। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) की चेतावनी है।

    • रविवार को कुछ जिलों में बारिश का हाल

    • मुरादाबाद में 270 मिमी और संभल में 210 मिमी
    • भदोही में 117 मिमी और लखीमपुर खीरी 115.8 मिमी
    • प्रतापगढ़ में 110 मिमी और सोनभद्र 93 मिमी
    • वाराणसी में 87.6 मिमी और लखनऊ 40.4 मिमी
    • अलीगढ़ में 100 मिमी और मथुरा में 76 मिमी
    • हाथरस में 65 मिमी और फिरोजाबाद में 62.4 मिमी
    • बदायूं में 44 मिमी, एटा में 40 मिमी और झांसी 35.2 मिमी
    • हरदोई में 170 मिमी और बाराबंकी में 320 मिमी।

    प्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण गंगा व यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो रामगंगा, शारदा और राप्ती खतरे के निशान के करीब हैं। बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा और श्रावस्ती में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

    प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर, मुरादाबाद, संभल, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, नजीबाबाद और लखनऊ, कानपुर, कासगंज व हाथरस में बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। अब भी इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है।