Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Teacher Recruitment 2021: अपने विद्यालयों के लिए रेलवे ने निकाली शिक्षक भर्ती, वाक इन इंटरव्यू 16 से

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 08:01 PM (IST)

    Railway Teacher Recruitment 2021 रेलवे टीजीटी और पीजीटी धारक युवाओं को शिक्षक बनने के अवसर प्रदान करेगा। रेलवे अपने स्कूलों के लिए शिक्षकों की तैनाती करेगा। यह तैनाती अंशकालिक शिक्षकों के रूप में होगी। जिसके लिए मानदेय और सेवा शर्ते रेलवे तय करेगा।

    Hero Image
    Railway Teacher Recruitment 2021: रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन करना होगा चार सितंबर तक रजिस्ट्रेशन।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे टीजीटी और पीजीटी धारक युवाओं को शिक्षक बनने के अवसर प्रदान करेगा। रेलवे अपने स्कूलों के लिए शिक्षकों की तैनाती करेगा। यह तैनाती अंशकालिक शिक्षकों के रूप में होगी। जिसके लिए मानदेय और सेवा शर्ते रेलवे तय करेगा। रेलवे इन पदों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का वाक-इन-इंटरव्यू करेगा। यह इंटरव्यू रेलवे का पैनल करेगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को www.ner.indianrailways.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों की यह भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे जोनल मुख्यालय गोरखपुर में संचालित हो रहे रेलवे विद्यालयों में की जाएगी। अंशकालिक शिक्षकों के टीजीटी आवेदकों के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि पीजीटी धारक अभ्यर्थियों के लिए 16 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी। रेलवे ने इन पदों को 16 से 18 सितंबर तक वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। वाक-इन-इंटरव्यू के लिये अभ्यर्थियों को एक से चार सितंबर तक अपना ऑनलाइन फार्म पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर भरना हेागा। इस वेबसाइट पर ही ऑनलाइन फार्म भरने का लिंक दिया गया है। यह फार्म चार सितंबर की रात आठ बजे तक ही भरे जा सकेंगे। रात आठ बजे के बाद रेलवे अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा को बंद कर देगा। ऑनलाइन फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों का एक पैनल इंटरव्यू करेगा। इंटरव्यू में उनसे उनके विषयों के सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर ही चयनित शिक्षकों की मेरिट रेलवे जोनल मुख्यालय तैयार करेगा। मेरिट में चयनित होने के बाद रेलवे उनको नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा। जिन स्कूलों में भर्ती के लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। उनके शिक्षकों का मानदेय रेलवे प्रदान करता है।

    मिलता है बेहतर अवसर: रेलवे में अंशकालिक शिक्षकों को भी बेहतर अवसर रेलवे प्रदान करता है। इस स्कूलों का प्रबंधन रेलवे के वेलफेयर अनुभाग और महिला कल्याण संगठन मिलकर करते हैं। रेलवे कर्मचारियों और गरीब लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए लखनऊ सहित कई और शहरों में भी यह रेलवे स्कूल खोले गए हैं।