Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: रेलवे चलाएगा तीन और पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:39 PM (IST)

    रेलवे तीन और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा जो किशनगंज-अमृतसर नई दिल्ली-हसनपुर रोड और बांद्रा-बढ़नी के बीच चलेंगी। यह ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त लखनऊ से वाराणसी के बीच चल रही अनारक्षित पूजा स्पेशल का ठहराव गोसाईगंज स्टेशन पर भी होगा जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    रेलवे इस रूट पर चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे तीन और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन 05734 किशनगंज-अमृतसर पूजा स्पेशल दो अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार किशनगंज से सुबह 9:10 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ सुबह 4:25 बजे होते हुए रात 12:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05733 स्पेशल चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से सुबह 4:25 बजे चलकर लखनऊ रात 10:20 बजे होते हुए किशनगंज अगले दिन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह 04098 स्पेशल एक अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे चलकर ऐशबाग से शाम सात बजे, बादशाहनगर से शाम 7:30 बजे होते हुए हसनपुर रोड अगले दिन सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04097 स्पेशल दो अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन हसनपुर रोड से दोपहर तीन बजे चलकर अगले दिन बादशाहनगर से सुबह आठ बजे, ऐशबाग सुबह 8:40 बजे होते हुए नई दिल्ली शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।

    ट्रेन 09043 स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को बांद्रा से रात 12:05 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 3:25 बजे होते हुए बढ़नी सुबह आठ बजे पहुंचेगी। वापसी में 09044 स्पेशल 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को बढ़नी से दोपहर 1:30 बजे चलकर लखनऊ से शाम 6:40 बजे होते हुए अगले दिन रात 11:50 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

    नेत्रदान का संकल्प लिया

    राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत बादशाहनगर स्थित मंडलीय चिकित्सालय में गुरुवार को नेत्रदान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कहाकि नेत्रदान एक ऐसा नेक कार्य है, जो अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन को रोशनी प्रदान करता है।

    नेत्र चिकित्सक डॉ. बीएन चौधरी ने बताया कि भारत में नेत्रदान का प्रतिशत मात्र 0.002 प्रतिशत है, जिसका कारण जागरूकता की कमी और सामाजिक भ्रांतियां हैं।

    टीटीई लाबी में लगी बायोमीट्रिक डिवाइस

    उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के टीटीई लाबी में गुरुवार को टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस लगा दिए गए हैं। अब इन स्टाफ को साइन-आन और साइन-आफ की प्रक्रिया बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना होगा। सीनियर डीसीएम कुलदीत तिवारी ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से लाबी प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी।

    गोसाईगंज में ठहराव

    लखनऊ से वाराणसी के बीच चल रही अनारक्षित पूजा स्पेशल का ठहराव शुक्रवार से गोसाईगंज स्टेशन पर भी होगाा। ट्रेन संख्या 04217 वाराणसी लखनऊ अनारक्षित पूजा स्पेशल गोसाईंगंज सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 04218 लखनऊ-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन शाम 7:05 बजे गोसाईंगंज पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner