Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी और बिहार सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका, रेलवे देगा नौकरी

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 04:39 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे वन और राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नौकरी देगा। यूपी और बिहार के राज्यकर्मियों के लिए संविदा पर भर्ती निकाली है। नौकरी के लिए इच्छुक कर्मी 26 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश और बिहार के सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों को रेलवे संविदा पर अपने यहां फिर से नौकरी देगा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश और बिहार के सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों को रेलवे संविदा पर अपने यहां फिर से नौकरी देगा। इन दोनों राज्यों के वन और राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 26 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे का निर्माण संगठन नई रेल लाइन बिछाने, अमान परिवर्तन और डबलिंग जैसे कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। जमीन अधिग्रहण से लेकर वन विभाग से जुड़े कई कामों के लिए रेलवे का निर्माण संगठन अनुभवी लोगों को तैनात करेगा।

    पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत इज्जतनगर रेल मंडल का क्षेत्र उत्तराखंड के काठगोदाम तक आता है। वहीं लखनऊ रेल मंडल गोरखपुर तक और वाराणसी रेल मंडल में बिहार राज्य के कई स्टेशन आते हैं। इन रेल मंडलों में अपनी परियोजनाओं को गति देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने संविदा के आधार पर बिहार व उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों को दोबारा नौकरी देगा।

    इन दोनों राज्यों के वन और राजस्व विभाग के किसी भी ग्रेड पे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर भर्ती करने के आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। संविदा पर नौकरी के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर सारी जानकारी उपलब्ध है।

    संविदा पर नौकरी के लिए 30 अप्रैल को साक्षात्कार होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर उत्तर प्रदेश और बिहार के वन व राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी संविदा पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।