Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway News: रेलवे चलाएगा दो और पूजा स्पेशल ट्रेनें, हावड़ा व मुजफ्फरपुर के लिए होगा संचालन

    By Nishant YadavEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:59 PM (IST)

    भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम 14 से 22 नवंबर तक दक्षिण भारत के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा। वहीं राजभाषा हिंदी के उत्थान प्रचार-प्रसार एवं इसके अधिकाधिक प्रयोग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

    Hero Image
    यात्रि‍यों की लंबी वेटिंग लिस्ट देखते हुए रेलवे और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखते हुए रेलवे और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। यह ट्रेनें 20 अक्टूबर से संचालित होंगी। ट्रेन नंबर 04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 और 27 अक्टूबर को देहरादून से रात 12:30 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 9:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में ट्रेन 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 21 और 28 अक्टूबर को हावड़ा से दोपहर 12:30 बजे चलकर अगले दिन शाम को लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे देहरादून पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल 20 और 23 अक्टूबर को देहरादून से शाम 5:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ के रास्ते शाम 6:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन 04313 मुजफ्फरपुर -देहरादून पूजा स्पेशल 21 और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से रात 8:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होते हुए रात 11:20 बजे देहरादून पहुंचेगी।

    स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा आइआरसीटीसी

    भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) 14 से 22 नवंबर तक दक्षिण भारत के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा। आठ रात व नौ दिन की यात्रा का पैकेज 17640 रुपये का होगा। बैंकों से 615 रुपये प्रति माह ईएमआई के भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। इस पैकेज में रामेश्वरम, मदुरई, मल्लिकार्जुन एवं तिरुपति बालाजी के दर्शन कराये जायेगें। इसकी बुकिंग गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय, विभाग की वेबसाइट www.irctctourism.com के अलावा मोबाइल फोन नंबर 8287930902/ 8287930916 पर भी की जा सकती है।

    रेलकर्मी पुरस्कृत

    राजभाषा हिंदी के उत्थान, प्रचार-प्रसार एवं इसके अधिकाधिक प्रयोग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय में पुरस्कृत किया गया। डीआरएम एसके सपरा व एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव हिंदी कार्यान्वयन समिति की बैठक की समीक्षा में यह पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर एडीआरएम जयंत कुमार चौधरी और वीएस यादव सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।