Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Protection Force: जगजीवन राम अकादमी से 178 उपनिरीक्षक पास आउट

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Sep 2020 04:13 PM (IST)

    दीक्षांत परेड आरपीएफ के सात राजपत्रित अफसरों की ट्रेनिंग भी हुई पूरी। नौ माह की ट्रेनिंग में नारकोटिक्स सहित कई कोर्स की दी गई जानकारी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Railway Protection Force: जगजीवन राम अकादमी से 178 उपनिरीक्षक पास आउट

    लखनऊ, जेएनएन। रेलवे सुरक्षा बल के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान जगजीवन राम सुरक्षा बल अकादमी में शुक्रवार को 178 उपनिरीक्षक ट्रेनिंग के बाद पास आउट हो गए। दीक्षांत परेड समारोह में महानिरीक्षक प्रणव कुमार सह निदेशक जगजीवन राम अकादमी ने पास हुए उपनिरीक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही सात सहायक सुरक्षा आयुक्त का भी प्रशिक्षण समाप्त हो गया। प्रशिक्षण के दौरान अतरंग एवं बाह्य विषयों में जानकारी दी गई। इसके साथ ही देश के अन्य प्रतिष्ठित अकादमी एवं संस्थानों जैसा कि भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी सहित एनएसजी, एसपीजी, केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, एनएचआरसी, नारकोटिक्स ब्यूरो, इंटेलीजेंस ब्यूरो सहित कई संस्थानों से संबंद्ध् होकर उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। संयुक्त दीक्षांत परेड समारोह अकादमी प्रागंण में मुख्य अतिथि अरुण कुमार महानिदेशक आरपीएफ ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिरीक्षक प्रणीण कुमार ने बताया कि कैडे्टस का प्रशिक्षण 31 अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था और इनके नौ माह के प्रशिक्षण के दौरान अंतरंग व बाह्य विषयों में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा इन्फैन्ट्री ट्रेनिंग, हथियारों का प्रशिक्षण, शरीरिक दक्षता, पीटी, फील्ड क्राफ्ट, बिना हथियार के आक्रमण एवं आत्मरक्षा को पारांगत किया गया है। वहीं अतरंग मामलों में कानून रेलवे में अपराध, सिक्यूरिटी ऑन रेलवेज, आपदा प्रबंधन, मनोविज्ञान एवं मानस प्रबंधन, आरएसएमएस, कम्यूटर से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी गई है। वहीं समाराेह में पुलिस महानिदेशक सह निदेशक,नागरिक सुरक्षा संगठन रश्मि शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक एसएसबी सौरभ त्रिपाठी, महानिदेशक भारतीय रेल परिवहन प्रबंधनक संस्थान मुकेश निगम, डीआरएम एनआर संजय त्रिपाठी सहित इंजीनियरिंग, विद्युत एवं स्टोर शाखा से जुड़े अफसर मौजूद रहे।

    यह लोग हुए बेहतर परफार्मेंस को लेकर सम्मानित

    जगजीवन राम अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान शहंश केएस सहायक सुरक्षा प्रोवेशनर को अंतरंग एवं बहिरंग विषयों के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ प्रोवेशनर का पदक एवं प्रमाण पत्र तथा उदय शुक्ला बेस्ट प्रोवेशनर ट्रॉफी से नवाजे गए। आभास चंद्र सिंह उपनिरीक्षक कैडेट को अंतिम परीक्षा में अंतरंग एवं बहिरंग विषयों के साथ सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद हनीफ, सहायक सुरक्षा प्रोवेश्नर को परेड कमांडर के रूप में परेड कमांड करने के लिए मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।

    शुरू की मेहनत भविष्य में उपयोग

    पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि अरुण कुमार महाानिदेशक ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू की मेहनत रंग लाएगी। इसलिए भविष्य को लेकर जागरूक रहे और पूरी निष्ठा से काम करे। कोविड 19 के दौरान आरपीएफ व आरपीएसएफ द्वारा 36 लाख फूड पैकेट वितरण औरश्रमिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एस्कोर्ट करते हुए प्रवासी मजदूर को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया।