Indian Railways Latest News: रेलवे को फरवरी में दिखा घना कोहरा, लिया यू टर्न; अब 28 तक निरस्त अवध आसाम एक्सप्रेस
Indian Railways Latest News एक से चलना था अवध आसाम एक्सप्रेस को कर दिया 28 तक निरस्त। 29 जनवरी को ही दिया था एक से संचालन बहाल के आदेश। अब अवध आसाम एक्सप्रेस को अब तीन मार्च और न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल को 26 फरवरी तक निरस्त कर दिया है।

लखनऊ, जेएनएन। Indian Railways Latest News: राजस्थान के लालगढ़ से लखनऊ होकर पूर्वोत्तर के डिब्रूगढ़ को जोडऩे वाली अवध आसाम एक्सप्रेस रेलवे की दूरदृष्टिता की शिकार हो गई। रेलवे ने सेना के जवानों के लिए महत्वपूर्ण इस ट्रेन के साथ अमृतसर-न्यू तिनसुकिया को चलाने का आदेश दे दिया। अचानक रेलवे को इसके रूट पर कोहरा दिख गया और अवध आसाम एक्सप्रेस को अब तीन मार्च और न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल को 26 फरवरी तक निरस्त कर दिया है।
दरअसल पश्चिमी मोर्चे से पूर्वोत्तर जाने के लिए सेना के जवानों केृृ अलावा आम यात्रियों के लिए अवध आसाम एक्सप्रेस सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसी तरह अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल भी उत्तरी मोर्चे को पूर्वोत्तर से जोड़ती है। रेलवे ने पहले कोरोना के नाम पर लॉक डाउन में दोनों ट्रेनों का संचालन बंद किया। अक्टूबर में ट्रेन की शुरुआत फिर से हुई तो नवंबर से 31 जनवरी तक ट्रेन को कोहरे के नाम पर निरस्त कर दिया गया। लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्रियों को कानपुर जाकर पूर्वोत्तर की ट्रेन पकडऩा पड़ रहा है।
इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकृृज कुमार सिंह ने रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद एक फरवरी से अवध आसाम एक्सप्रेस और अमृतसर -न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस के संचालन को संचालन की जानकारी मुहैया करा दी। रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को रेल आरक्षण की बुकिंग करने की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी थी। अब तीन दिन बाद ही बोर्ड की ओर से दोनों ही ट्रेनों को कोहरे के नाम पर निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया।
रूट पर कोहरा, ट्रेनें हुई निरस्त : पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि अवध आसाम और अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन शुरू करने के आदेश 29 जनवरी को दिए गए थे। लेकिन दोनों ही ट्रेनों के रूट पर कोहरा गिर रहा है। इस बार कोहरा फरवरी तक गिरने के कारण दोनों ट्रेनों का निरस्तीकरण अब बढ़ा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।