Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर रेलवे का तोहफा; 13 मार्च से बठिंडा, चंडीगढ़ और आनंद विहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 06:58 AM (IST)

    IRCTC Holi Special Train 2022 होली पर हर साल ट्रेनों में सीट को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन इस साल रेलवे पहले से सतर्क है। इसको देखते हुए देश के भीड़-भाड़ वाले रूट पर भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    बोर्ड ने सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश दिए हैं।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए आखिरकार रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। लखनऊ रेल मंडल प्रशासन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बोर्ड ने सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश दिए हैं। ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी होली स्‍पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात 9:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ होकर शाम पांच बजे वराणसी पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह 04529 वाराणसी-बठिंडा होली स्‍पेशल 14 से 21 मार्च तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी से रात नौ बजे चलकर रात दो बजे लखनऊ के रास्ते शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर होगा। वहीं दूसरी ओर 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी होली स्पेशल 11 से 20 मार्च तक प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्‍पेशल 12 से 21 मार्च तक प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 बजे चलकर रात 12:30 बजे लखनऊ के रास्ते आनंद विहार जाएगी।

    ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर रूकेगी। वहीं 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर गोरखपुर-चंडीगढ़ होली स्‍पेशल 11 से 18 मार्च तक गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर लखनऊ रात 3 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर होगा।