Move to Jagran APP

PCS Interview में भी छाया रहा MLA Mukhtar Ansari, पूछे गए यह महत्‍वपूर्ण सवाल

सीएस 2020 साक्षात्कार के छठवें दिन 112 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से बुलाया गया था। हालांकि शामिल होने वालों की संख्या 108 ही रही। दो पालियों में चले इंटरव्यू के दौरान प्रत्येक पाली में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 03:10 PM (IST)
PCS Interview में भी छाया रहा MLA  Mukhtar Ansari, पूछे गए यह महत्‍वपूर्ण सवाल
पीसीएस 2020 साक्षात्कार में छठवें दिन तात्कालिक घटनाओं व सामाजिक मुद्दों पर पूछे गए सवाल।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में चल रहे पीसीएस 2020 के साक्षात्कार में माफिया मुख्तार अंसारी पर सवाल हुआ। पूछा गया कि उसे पंजाब से यूपी लाए जाने को कैसे देखते हैं? वहीं, विकास दुबे एनकाउंटर के संदर्भ को ध्यान में रखकर पूछे गए प्रश्नों में अभ्यर्थी उलझे रहे। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि यदि उसे नक्सल प्रभावित पोस्टिंग मिले तो जाना चाहेगा? मंगलवार को तात्कालिक घटनाओं व सामाजिक मुद्दों पर सवालों की भरमार रही। अभ्यर्थियों ने भी अपनी तार्किक क्षमता के आधार पर जवाब दिया।

loksabha election banner

सीएस 2020 साक्षात्कार के छठवें दिन 112 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से बुलाया गया था। हालांकि, शामिल होने वालों की संख्या 108 ही रही। दो पालियों में चले इंटरव्यू के दौरान प्रत्येक पाली में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इस दौरान अभ्यर्थियों से समुदाय और समाज में अंतर से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। क्रिकेट आदि खेलों से जुड़े प्रश्न भी इंटरव्यू का हिस्सा बने।

ये रहे प्रमुख सवाल

  • ग्रामीण व नगरीय समुदाय के क्या आधार हैं?
  • सोशल सेक्योरिटी व सोशल इंश्योरेंस में क्या अंतर है?
  • जीएसटी का लाभ कैसे हुआ?
  • किस सैन्य अधिकारी को हाल में ही याद किया गया?
  • आप एसडीएम हैं, आपको अपने क्षेत्र के किसानों का आंदोलन रोकना है तो क्या करेंगे?
  • अफगान में किस इंडियन राजा की ससुराल थी?
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले के तीसरे वनडे के बारे में बताए, किसने कैच छोड़ा, किसने अंतिम ओवर डाला और किसने नो बॉल की?
  • क्रिकेट में कई प्रॉब्लम है, मैच फिक्सिंग, बेटिंग, क्या क्रिकेट को बैन कर दिया जाए, क्या सोचते हैं आप?
  • शिक्षा में लोकतंत्र या लोकतंत्र में शिक्षा किसे बेहतर मानते हैं, दोनों में क्या अंतर हैं?
  • अगर आपको नीति बनाने का मौका मिले, तो क्या करेंगे?
  • नई और पुरानी शिक्षा नीति में किसको बेहतर मानते हैं?

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.