UP News: वित्तीय अनियमितता करने वाले देवरिया के अधिशासी अभियंता निलंबित
उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया में उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कमल किशोर को निलंबित कर दिया है। दो अन्य अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बस्ती और देवरिया के दो और अधिकारियों के खिलाफ अदालत से जुड़े मामले में लापरवाही के लिए प्रारंभिक जांच शुरू की गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री के एक दिन के दौरे को तीन दिन का दौरा बताकर वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के देवरिया कार्यालय में तैनात एक्सईएन कमल किशोर को निलंबित कर दिया है। साथ ही दो अभियंता मनोज पांडेय व अनिल जाटव के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा अदालत से जुड़े एक अन्य मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बस्ती के एसई अशोक वर्मा व देवरिया के एक्सईएन आशीष भारद्वाज के विरुद्ध पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने प्रारंभिक जांच शुरू की है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछले दिनों देवरिया में एक दिन के प्रवास पर गए थे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री के एक दिन के प्रवास को कागजों पर तीन दिन का प्रवास दिखाकर व्यवस्था करने के नाम पर मोटा बिल वसूल लिया था। इसकी शिकायत मिलने पर शासन ने मामले की जांच कराई थी।
एक्सईएन कमल किशोर की संलिप्तता पाए जाने पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। जल्द ही देवरिया में भ्रष्टाचार के मामले में और अभियंताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के लिए शासन से जारी किए गए 18 करोड़ रुपये में से अभियंताओं ने नौ करोड़ रुपये दूसरे मद पर खर्च कर दिए थे। इस मामले की भी जांच चल रही है। गुरुवार को हुई कार्रवाई की पुष्टि प्रमुख सचिव अजय चौहान ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।