Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता से भिड़ा एई, मुख्यालय में गाली-गलौज और धमकी का बना माहौल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    लखनऊ के लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में सहायक अभियंता चंदन पाठक और प्रमुख अभियंता विजय कन्नौजिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बात गाली-गलौज और धमकी तक पहुंच गई। सहायक अभियंता ने प्रमुख अभियंता पर पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता से भिड़ा सहायक अभियंता, जांच कमेटी गठित

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं निजोयन) विजय कन्नौजिया से उनके कक्ष में सिद्धार्थनगर में तैनात सहायक अभियंता (एई) चंदन पाठक किसी बात पर भिड़ गए।

    विवाद गाली-गलौच तक पहुंच गया। गोली मारने की धमकी तक दी गई। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे एई पाठक को प्रमुख अभियंता के कक्ष से बाहर किया। प्रमुख सचिव अजय चौहान के निर्देश पर विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एई ने प्रमुख अभियंता पर पैसे मांगने का गभीर आरोप लगाने के साथ ही एफआइआर के लिए पुलिस में तहरीर दी है। आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की है। बताया जाता है कि सिद्धार्थनगर में तैनात रहे दो लिपिक निलंबित चल रहे हैं।

    लिपिकों द्वारा दायर वाद में विभाग की तरफ से जवाब दाखिल किया जाना है। सोमवार की शाम को एई पाठक न्यायालय में दाखिल किए जाने के जवाब तैयार कर प्रमुख अभियंता को दिखाने आए थे, लेकिन किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।

    पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए दो दिनों में संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। विभागाध्यक्ष ने लिखा है कि सहायक अभियंता पाठक दिनांक रहित प्रार्थना पत्र देते हुए प्रमुख अभियंता से पत्र पर कार्यवाही की अपेक्षा की।

    प्रमुख अभियंता ने परिचय पूछा तो वे भड़क गए। एई ने चिल्लाना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। प्रमुख अभियंता के चैंबर से बाहर निकाले जाने पर अभद्र भाषा का प्रयोग और गोली मारने की बात कहते हुए परिसर से बाहर निकल गए।