Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : सिंधू फाइनल में, हम वतन मालविका से होगी खिताबी जंग

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 07:12 PM (IST)

    लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रही चैंपियनशिप में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। शाम पांच बजे हुए मुकाबले में सिंधू ने 13 मिनट चले पहले गेम में 21-11 से जीत दर्ज की।

    Hero Image
    सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ में।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। सिंधू की अब फाइनल में हमवतन मालविका भनसोड से टक्कर होगी। जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में भारत की ही अनुपमा उपाध्याय को एक घंटा छह मिनट तक चले मैराथन मैच में 19-21, 21-19, 21-7 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रही चैंपियनशिप में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। शाम पांच बजे हुए मुकाबले में सिंधू ने 13 मिनट चले पहले गेम में 21-11 से जीत दर्ज की। इस गेम में सिंधू शुरुआती दौर में 4 अंक पीछे रहे लेकिन सिंधू ने झन्नाटेदार स्मैश के सहारे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 9-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधू ने 19-10 के स्कोर से लगातार अंक जुटाते हुए 21-11 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में एवगेनिया ने फिटनेस संबधी दिक्कत के चलते मैच छोड़ दिया, जिसके चलते पीवी सिंधू महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है।

    कई खिताब सिंधू के नाम : इससे पहले पीवी सिंधू ने 2017 में सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब जीता था। इसके अलावा विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में सिंधू महिला एकल विजेता रही थी। सिंधू ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 में कांस्य पदक जीता था।

    मिक्स डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी आमने-सामने : मिक्स डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी आमने-सामने होगी। इस वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में सातवीं वरीय ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो (भारत) ने एमआर अर्जुन व त्रिशा जॉली (भारत) को 60 मिनट चले तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-11 से और टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा (भारत) ने अक्षन शेट्टी व सिमरन सिंघी (भारत) को 15-21, 22-20, 21-9 से हराया। दूसरी ओर पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को एक घंटा 24 मिनट चले मैच में 21-19, 17-21, 21-9 से हराया।