Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली शुरू, सफर से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Purvanchal Expressway Toll Tax Rate List पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। सरकार ने दोपहिया तीन पहिया व ट्रैक्टर से टोल टैक्स लेने की दर भी तय किया है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई 2022 से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई। इस एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक यूपीडा ने टोल वसूली के लिए कुल 13 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए हैं। लखनऊ के गोसाईगंज के महोराकलां के अलावा गाजीपुर के हैदरिया में बड़ा टोल प्लाजा है, तो बाकी जगह पर 11 छोटे टोल प्लाजा हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किलोमीटर लंबा है, जो कि देश की किसी भी सरकार द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक विभिन्न वाहनों के लिए टोल दरें तय कर दी गई हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। सरकार ने दोपहिया, तीन पहिया व ट्रैक्टर से टोल टैक्स लेने की दर भी तय किया है।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजा के संचालन और टोल वसूली, छह एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए पहले ही एजेंसी का चयन किया जा चुका है। इससे पहली मई से सरकार को टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ ही वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा भी की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा हैं। एक्सप्रेसवे पर बीच में प्रवेश व निकासी स्थलों पर 11 छोटे टोल प्लाजा हैं। एक्सप्रेसवे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी टोल टैक्स देना होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था।
विभिन्न वाहनों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स
- दोपहिया, तीन पहिया व ट्रैक्टर : 335 रुपये
- कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन : 675 रुपये
- कार, जीप व हल्के वाहनों के तय समय में वापसी पर : 1075 रुपये
- हल्के व्यावसायिक व माल यान या मिनी बस : 1065 रुपये
- बस या ट्रक : 2145 रुपये
- भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआइ) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) : 3285 रुपये
- विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) : 4185 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।