Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी : पुखरायां घाटमपुर बिंदकी राज्य राजमार्ग होगा चार लेन, थमेंगी दुर्घटनाएं, टोल वसूली में राज्य सरकार को मिलेगा एक प्रतिशत

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 02:21 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश सरकार पीपीपी माडल के तहत लगभग 1136 करोड़ के न‍िवेश से दो लेन चौड़े पुखरायां-घाटमपुर-बिंदकी राज्य राजमार्ग को अब चार लेन चौड़ा क‍िया जाएगा। वहीं न‍िर्माण के बाद न‍िजी कंपनी जो टोल वसूल करेगी उसमें से एक प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार को मिलेगी।

    Hero Image
    दुर्घटनाएं रोकने के ल‍िए पुखरायां-घाटमपुर-बिंदकी राज्य राजमार्ग होगा चार लेन

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो । यूपी सरकार ने दो लेन चौड़े पुखरायां-घाटमपुर-बिंदकी राज्य राजमार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या 46) को चार लेन में उच्चीकृत कर उसका रखरखाव सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर निजी निवेशकर्ता से कराने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रोड को चौड़ा करने में 1136.45 करोड़ रुपये का निजी निवेश होगा। इस सड़क के उच्चीकरण के बाद निजी निवेशक जो टोल वसूलेगा उसका एक प्रतिशत राज्य सरकार को मिलेगा। मंगलवार को कैबिनेट ने लोक निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 82.53 किमी लंबा यह मार्ग तीन जिलों-कानपुर देहात, कानपुर नगर और फतेहपुर के औद्योगिक क्षेत्रों से होकर गुजरता है। यह मार्ग तीन स्थानों पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राज्यमार्गों (एनएच-2, एनएच-25 तथा एनएच-86) को पार करता है।

    इस मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन अधिक होने से प्राय: दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए इस मार्ग को चौड़ा करने का निर्णय किया गया है। परियोजना में दो बड़े सेतु, तीन रेल उपरिगामी सेतु व एक क्लोवर तथा घाटमपुर में 4.6 किमी लंबे बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है।

    उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने निजी निवेशकर्ता मेसर्स प्रकाश एसफाल्टिंग्‍स एंड टोल हाईवेज (इंडिया) लिमिटेड की वित्तीय निविदा का अनुमोदन करने के साथ उसके पक्ष में लेटर आफ अवार्ड जारी करने और कन्सेशन अनुबंध करने के लिए उप्र राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अधिकृत कर दिया है।