Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा पर बदहाल सड़क का होगा कायाकल्प, 60 लाख की लागत से होगा निर्माण

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 02:18 PM (IST)

    भारत नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा कस्बे की 360 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराएगा लोक निर्माण विभाग। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेपाल सीमा पर बदहाल सड़क का होगा कायाकल्प, 60 लाख की लागत से होगा निर्माण

    बहराइच, जेएनएन। नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे में सेंट्रल बैंक चौराहे से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग की बदहाली अब खत्म होगी। 360 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। इस सड़क की चौड़ाई छह मीटर होगी।सड़क के निर्माण पर तकरीबन 60 लाख रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल बैंक चौराहे से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन तक का मार्ग वर्षों से उपेक्षित पड़ा है। बारिश ही नहीं आम दिनों में भी इस मार्ग पर उचित जल निकास न होने के कारण पानी भरा रहता है। अब इसे लोक निर्माण विभाग बहराइच बनाने जा रहा है। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार अमलानी ने बताया कि रुपईडीहा विकास समिति की ओर से कई बार जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी बहराइच को पत्र लिखे गए। तब जाकर लोक निर्माण विभाग की नींद टूटी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड 19 को लेकर भारत नेपाल के बीच आमजन का आवागमन बंद है।

     इस कस्बे से होकर देशी विदेशी नागरिक काठमांडू से दिल्ली के लिए जाया करते थे और इस मार्ग को लेकर फब्तियां कसते थे। उन्होंने बताया कि यह मार्ग कस्बे का हृदयस्थल है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अभियंता कमलेश कुमार ने इस रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्क आर्डर हो चुका है। मार्ग सीसी रोड बनाया जाएगा। इसका कुल बजट 60 लाख रुपये है। मार्ग की लम्बाई 360 मीटर व चौड़ाई छह मीटर रहेगी। रोड पर ट्राइ मिक्सिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से हार्डनर केमिकल व कामर्शियल सीमेंट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने  बताया कि रोड को अंडर लोड वाहनों की छमता के अनुरूप मजबूत व टिकाव बनाया जाएगा। इस पर इसी सप्ताह काम शुरू हो जायेगा।