Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Public Holiday: श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर UP में अब 25 नवम्बर को अवकाश , शासन ने किया आदेश

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 20 Nov 2025 07:43 PM (IST)

    Shri Guru Teg Bahadur Balidan Diwas: सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर को होता है। इस दिन को भारत में याद किया जाता है और कई उत्तरी राज्यों में इसे सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

    Hero Image

    गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर अवकाश में परिवर्तन

    राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊः सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर काे हाेता है। शासन ने इनके शहीदी दिवस पर अवकाश में परिवर्तन किया है। उत्तर प्रदेश में गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पर अब अवकाश 25 नवंबर काे हाेगा। पहले 24 नवंबर काे अवकाश घाेषित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पर अवकाश 25 नवंबर को रहेगा। गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवकाश काे लेकर संशाेधन किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर में संशोधन करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित कार्यकारी अवकाश की तिथि बदली है। इससे पूर्व यह अवकाश 24 नवम्बर 2025 को घोषित था, जिसे अब बदलकर 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।

    सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर को होता है। इस दिन को भारत में याद किया जाता है और कई उत्तरी राज्यों में इसे सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। 24 नवंबर को नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद किया जाता है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था।