Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Protest In UP: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के व‍िरोध में भड़की ह‍िंसा, मथुरा में पुल‍िस ने की हवाई फायर‍िंग, अलीगढ़ में पुल‍िस चौकी में लगाई आग

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 04:45 PM (IST)

    Agnipath Protest In UP केन्‍द्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर शुक्रवार को युवाओं के व‍िरोध प्रदर्शन ने ह‍िंसक रूप ले ल‍िया। बल‍िया में ट्रेन में आग लगा दी गई। आगरा वाराणसी मथुरा में पुल‍िस पर पथराव भी क‍िया। मथुरा में पुल‍िस ने हवाई फायर‍िंग भी की है।

    Hero Image
    Agnipath Protest In UP: उत्‍तर प्रदेश में अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर दूसरे द‍िन भी बवाल

    लखनऊ, जेएनएन। केन्‍द्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर शुरु हुए व‍िरोध ने अब ह‍िंंसक रूप ले ल‍िया है। गुरुवार को यूपी के कई ज‍िलों में प्रदर्शन के बाद आज युवाओं ने बल‍िया में रेलवे ट्रैक को घेरने का प्रयास क‍िया और मौका म‍िलते ही एक ट्रेन में आग लगा दी। आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर एक रोडवेज बस पर धावा बोल द‍िया। अचानक हुए इस हमले से अंदर मौजूद सवार‍ियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद नकाबपोशों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। बल‍िया में भी अग्‍न‍िपथ योजना के व‍िरोध में जमकर प्रर्दशन हो रहा है। मथुरा में एक्‍सप्रेसवे जाम कर द‍िया है। ज‍िसके बाद पुल‍िस को लाठीचार्ज और हवाई फायर‍िंग की। आगरा में युवाओं ने पुल‍िस पर पथराव क‍िया। मथुरा के एटीवी कट के पास पथराव में दो दर्जन कारों में तोड़फोड़ की गई है। तीन रोडवेज बसों के शीशे भी टूटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के एटीवी फैक्ट्री के पास आगरा-दिल्ली हाईवे जाम किए युवाओं ने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। उधर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया है। हालांकि यहां पांच मिनट लगे जाम के बाद पुलिस ने खुलवा दिया, लेकिन दोबारा जाम लगाने का युवा प्रयास कर रहे हैं। एटीवी कट के पास लगे जाम में पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर हवाई फायरिंग की है।

    प्रयागराज मेंअग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सहसों बाई पास के पास हाईवे पर आक्रोशित छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और एसपी गंगा पार उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हें। छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसपी गंगापार को सौंपा। भारी भीड़ को देखते हुए आसपास के थाना प्रभारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसी दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने भी आक्रोशित छात्रों ने अग्नि पथ योजना का विरोध किया।

    बल‍िया में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को बलिया में वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। मुंबई से बलिया आयी स्पेशल ट्रेन (01025) की बोगी में तोड़फोड़ की। डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी राजकरन नय्यर स्थिति संभालने में जुटे हैं। दोनों घटनास्थल पर पहुंचे हैं। छात्रों ने शहर में भी जुलूस निकाला है। रोडवेज की दो बसों में भी तोड़फोड़ की गई है।

    शुक्रवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ योजना के विरोध में नकाबपोश युवाओं ने बस में तोड़फोड़ की। एक्सप्रेस वे पर बैरीकेड खड़े कर यातायात रोका और चार बसों में जमकर तोड़फोड़ की। अचानक हमले से दहशत में आए यात्रियों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उपद्रवी खेतों से होकर भाग गए। इससे पहले गुरुवार को युवाओं ने आगरा में एमजी रोड, आगरा जयपुर हाइवे और मथुरा में आगरा दिल्ली हाइवे तथा फिरोजाबाद में आगरा−कानपुर हाइवे पर शिकोहाबाद शहर में प्रदर्शन किया था।

    मेरठ में अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवकों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और कमिश्नरी चौराहे पर जाम लगाया। इस दौरान उनकी इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के साथ जमकर झड़प हुई। कमिश्नर कार्यालय का प्रवेश द्वार भी बंद कर लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस नई नीति को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नीति वापस लेने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया तथा 20 को दिल्ली कूच की घोषणा की।

    एसपी सिटी फिरोजाबाद मुकेश मिश्रा ने बताया क‍ि आसपास के गांवों के युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। गांवों में उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक्सप्रेस वे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।

    मटसेना क्षेत्र में आज सुबह नकाबपोश युवाओं द्वारा बसों में तोड़फोड़ किए जाने के बाद आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर भी एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है। मथुरा के एसएसपी ने फोर्स को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह यहां ट्रैफिक प्रभावित नहीं होना चाहिए। यदि कोई उपद्रव करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाए।

    बता दें क‍ि उत्‍तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन के बाद अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने युवाओं से अपील की थी क‍ि शांत‍ि व्‍यवस्‍था बनाए रखें और क‍िसी के बहकावे में न आएंं। इसके बाद भी युवाओं का क्रोध शांत‍ नहीं हुआ।

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई