Lucknow News: दूसरे दिन भी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की संपत्ति जब्त, 10 बीघा जमीन को लिया कब्जे में
लखनऊ के मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में मंगलवार को दूसरे दिन ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की करीब 10 बीघा जमीन को कब्जे में ले लिया। मौके पर बोर्ड भी लगाया गया है। टीम ने सोमवार को भी कार्रवाई की थी।

लखनऊ, जागरण टीम। मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में मंगलवार को दूसरे दिन भी ईडी की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की करीब 10 बीघा जमीन को ईडी ने कब्जे में ले लिया। जमीन पर बोर्ड भी लगाया गया है। ईडी की टीम ने सोमवार को भी कार्रवाई की थी। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम दोबारा पहुंची थी और जमीनों को चिंहित करना शुरू किया।
ग्रामीणों ने बताया कि ईडी ने 10 बीघा जमीन को कब्जे की कार्यवाही की है, जबकि वर्तमान में उनकी करीब 180 से 200 बीघा जमीन मौजूद है। शेष जमीनों पर अभी किसी का कब्जा नहीं है। इस जमीन की वर्तमान में सर्किल रेट के मुताबिक कीमत भले ही कम है, लेकिन बाजार मूल 80 लाख से एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
ऐसे में इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई से आस पास के गांव में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग इंद्रजीत खेड़ा गांव में ईडी की कार्रवाई देखने पहुंच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गायत्री ने अवैध ढंग से कई संपत्तियां अर्जित की हैं। ईडी ने गायत्री की बेनामी संपत्तियों की सूची बनाई है।
काली कमाई से गायत्री ने मुंबई में तीन आलीशान मकान भी खरीदे थे। ईडी आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीते दिनों पूर्व मंत्री व उसके कुनबे की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। गायत्री व उसके परिवार की जो संपत्तियां जब्त की गई थीं, उनमें 57 बैंक खाते भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।