बुक्कल नवाब को राहत नहीं, ढहाए जाएंगे अवैध निर्माण
एलडीए के तत्कालीन विहित प्राधिकारी धनंजय शुक्ला के अवैध निर्माण ढहाने के 12 मई के फैसले के खिलाफ बुक्कल नवाब को कमिश्नर अनिल गर्ग ने राहत नहीं दी है।
लखनऊ (जागरण संवाददाता)। पूर्व एमएलसी एमए खान उर्फ बुक्कल नवाब व उनके परिवारीजनों के बिना मानकों के कराए गए तीन अवैध निर्माण गिराए जाएंगे। पिछले महीने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बावजूद बुक्कल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई होने का रास्ता साफ हो गया है।
एलडीए के तत्कालीन विहित प्राधिकारी धनंजय शुक्ला के अवैध निर्माण ढहाने के 12 मई के फैसले के खिलाफ बुक्कल नवाब को कमिश्नर अनिल गर्ग ने राहत नहीं दी है। कमिश्नर ने बुक्कल नवाब द्वारा एकल आवासीय मानचित्र पर अपार्टमेंट का कराए गए निर्माण में से स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त अशमनीय निर्माण को खुद से तोड़ने के लिए एक महीने का समय दिया है। अगर एक महीने के अंदर खुद से निर्माण नहीं तोड़ा गया तो एलडीए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई करेगा।
30 दिन का समय दिया: एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह ने मंगलवार की शाम को बताया कि कमिश्नर अनिल गर्ग की तरफ से 30 दिन में अवैध निर्माण को बुक्कल नवाब को खुद से तोड़ने का समय दिया है। इस अवधि में अगर वह स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण नहीं तोड़ते हैं तो प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल, एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया राहत कार्य
12 मई को दिया था आदेश: उल्लेखनीय है कि एलडीए की विहित प्राधिकारी कोर्ट ने 12 मई को बुक्कल नवाब उनकी पत्नी महजबीन आरा व पार्षद बेटे फैसल नवाब के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जांच में सामने आया था कि बुक्कल नवाब व उनके परिवारीजनों द्वारा एकल आवासीय नक्शा पास कराकर मानकों के विपरीत अपार्टमेंट बनाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।