सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के नए कुलपति बने प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव, 3 साल का होगा कार्यकाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने भूविज्ञान विभाग काशी हिंदी विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी।

लखनऊ, जेएनएन। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव को नया कुलपति नियुक्त किया गया है। कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा। बता दें कि इसी विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी को गरीब कोटे में असिस्टेंट प्रोफेसर पद नियुक्ति मिली थी, लेकिन बाद में काफी किरकिरी होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने भूविज्ञान विभाग, काशी हिंदी विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे का कार्यकाल 21 मई तक ही था, पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अग्रिम आदेश तक कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे का कार्यकाल बढ़ा दिया था।
बता दें कि सिद्धार्थनगर के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी की नियुक्ति अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे से हुई थी। उनकी नियुक्ति को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। डॉ. अरुण कुमार की नियुक्ति सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में हुई थी। लेकिन, इनकी नियुक्ति विवादों के घेरे में आ गई, जिसके बाद से लगातार जांच की मांग की जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।