यूपी में मेडिकल कॉलेजों ने बढ़ा दी फीस, मगर 20 ऐसे भी जहां एमबीबीएस की नहीं बढ़ी Fees; लिस्ट में देखिए नाम
यूपी के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि की है। छात्र बढ़ी हुई फीस एक साथ या चार समान किश्तों में भर सकते हैं। बढ़ी हुई फीस पर कोई ब्याज या विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। कुछ मेडिकल कॉलेजों ने एमडी एमएस और डेंटल कॉलेजों में बीडीएस और एमडीएस कोर्सेज की फीस में भी बढ़ोतरी की है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में निजी मेडिकल व डेंटल कालेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोतरी की गई है। निजी कालेज छात्रों को बढ़ी हुई फीस एक साथ या फिर चार समान किश्तों में भरने की छूट देंगे। बढ़ी हुई फीस पर किसी भी तरह का ब्याज व विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आदेश के बाद भी 30 निजी मेडिकल कालेजों में से 20 मेडिकल कालेजों ने एमबीबीएस कोर्स की फीस न बढ़ाकर छात्रों को बड़ी राहत दी है। छह निजी मेडिकल कालेजों की फीस बढ़ाई गई है। वहीं चार नए मेडिकल कालेजों की फीस 12.58 लाख रुपये प्रति वर्ष तय की गई है।
शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में भी फीस न बढ़ाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ यूपी अनएडेड मेडिकल एंड एलाइड साइंस कालेज वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
निजी मेडिकल व डेंटल कालेजों की वार्षिक फीस न बढ़ाए जाने के बीते 11 जुलाई के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। वहीं छह मेडिकल कालेजों में फीस बढ़ाई गई है। राममूर्ति स्मारक इंटीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बरेली की एमबीबीएस कोर्स की फीस 13.73 लाख रुपये से बढ़ाकर 16.48 लाख रुपये कर दी गई है।
हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस बाराबंकी की फीस 11.70 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये, मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज की 12.80 लाख रुपये से 13.93 लाख रुपये, रुहेलखंड मेडिकल कालेज की बरेली 13 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये, रामा मेडिकल कालेज कानपुर की 12.66 लाख रुपये से 12.71 लाख रुपये और राजश्री मेडिकल कालेज बरेली की 12.28 लाख रुपये से बढ़ाकर 14.74 लाख रुपये फीस की गई है।
जिन चार मेडिकल कालेजों की फीस 12.58 लाख रुपये तय की गई है उनमें केएमसी मेडिकल कालेज महाराजगंज, अजय सांगल मेडिकल कालेज शामली, श्री गोरखनाथ मेडिकल कालेज हास्पिटल और श्री सिद्धि विनायक मेडिकल कालेज इसमें शामिल हैं।
20 मेडिकल कालेजों ने एमबीबीएस की फीस नहीं बढ़ाई
जिन 20 मेडिकल कालेजों ने एमबीबीएस की फीस नहीं बढ़ाई है। इसमें स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज ग्रेटर नोएडा, सुभारती मेडिकल कालेज मेरठ, सरस्वती इंस्टीट्यूट हापुड़, हैरिटेज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी, हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज सीतापुर, मेयो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी, केडी मेडिकल कालेज मथुरा, रामा मेडिकल कालेज हापुड़, प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज लखनऊ, नोएडा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज गौतमबुद्ध नगर, जीएस मेडिकल कालेज हापुड़, सरस्वती मेडिकल कालेज उन्नाव, यूनाईटेड इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज, नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज मेरठ, कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज मथुरा, वरुणार्जुन मेडिकल कालेज शाहजहांपुर, वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज अमरोहा, नारायना मेडिकल कालेज कानपुर और एसकेएस हास्पिटल मेडिकल कालेज मथुरा शामिल हैं।
वहीं कुछ मेडिकल कालेजों में एमडी, एमएस व डेंटल कालेजों में बीडीएस व एमडीएस कोर्सेज की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।