Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद के घर के आसपास का सुंदरीकरण शुरू

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 03:36 PM (IST)

    उपेक्षित पड़े महर्षि दयानंद विहार कालोनी का सुंदरीकरण होने लगा है। क्योंकि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद इसी कालोनी के निवासी हैं।

    राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद के घर के आसपास का सुंदरीकरण शुरू

    कानपुर (जेएनएन)। अब तक उपेक्षित पड़े महर्षि दयानंद विहार कालोनी का सुंदरीकरण होने लगा है। क्योंकि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद इसी कालोनी के निवासी हैं। गुरुवार को जहां एक ओर पक्षी विहार से उनके घर को जोडऩे वाली 100 फुटा रोड को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया, वहीं नगर निगम और बिजली विभाग भी चौकन्ना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    महर्षि दयानंद विहार में कोठी नंबर 42 में रामनाथ कोविंद का आवास है। कालोनी के अंदर विकास का जिम्मा रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन संभालती है, लेकिन बाहर मुख्य सड़क की हालत ठीक नहीं हैं। कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से प्रशासनिक अमले की नजर कॉलोनी पर टिक गई है। एनडीए की मजबूत संख्याबल के आधार पर आसन्न संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनके आवास के आसपास व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करना शुरू कर दिया है।

    नगर निगम की टीम ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया और कालोनी की मार्ग प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। कालोनी में केस्को का सब स्टेशन है। गुरुवार से सब स्टेशन का मेंटीनेंस भी शुरू कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक केस्को अधिकारियों ने आइपीडीएस के तहत सब स्टेशन के तंत्र को और अधिक बेहतर करने का आदेश दिया है। कोविंद के घर को शहर से जोडऩे वाली मकड़ी खेड़ा रोड का सुंदरीकरण भी शुरू कर दिया गया है। सड़क की सफाई और टूटे फूटे डिवाइडर को ठीक किया गया है।

    घर पर आज हवन
    राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए शुक्रवार को उनके दयानंद विहार स्थित घर पर हवन होने जा रहा है। हवन कानपुर जन कल्याण जन राहत समिति की ओर से कराया जाएगा। समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि यज्ञ सुबह दस बजे से शुरू होगा।