लखनऊ में आमजन की तरह शोरूम पहुंचीं राष्ट्रपति की बेटी स्वाति, जमकर की चिकन के कपड़ों की खरीदारी
आम ग्राहकों की तरह करीब 1115 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की बेटी स्वाति शोरूम पहुंचीं। शोरूम के मालिक प्रभात गर्ग ने बताया कि यहां पहले से ही कुछ ग्राहक मौजूद थे। उन्हीं के बीच से गुजरती हुई वह चिकन वस्त्र दिखा रहे सेल्समैन तक पहुंचीं और कपड़े पसंद किए।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ के चिकनकारी की कायल राष्ट्रपति की पुत्री मंगलवार को अचानक फिर से हजरतगंज स्थित छंगामल शोरूम पहुंच गईं। यहां उन्होंने जमकर खरीदारी की। इस बार सिक्योरिटी भी उनके साथ नहीं थी। आम ग्राहकों की तरह करीब 11:15 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की बेटी स्वाति शोरूम पहुंचीं। शोरूम के मालिक प्रभात गर्ग ने बताया कि यहां पहले से ही कुछ ग्राहक मौजूद थे। लेकिन उन्हीं के बीच से गुजरती हुई वह चिकन वस्त्र दिखा रहे सेल्समैन तक पहुंचीं और कपड़े पसंद किए। वह करीब डेढ़ घंटे तक शोरूम में रहीं। इस दौरान उन्होंने बेड शीट, साड़ी, शूट, कुर्ता समेत करीब 20 से अधिक चिकन के कपड़ों की रेंज पसंद की।
शोरूम में तस्वीर लेने की दी अनुमति
सुरक्षा को लेकर बीते सोमवार को शोरूम में तस्वीरें लेने से सिक्योरिटी ने मना कर दिया था। आज उन्होंने इसकी अनुमति देते हुए शॉप मालिक और वहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
लांग कुॢतयां और शूट खूब भाए
वस्त्रों की लंबी रेंज देखी और खरीदारी की। भुगतान किया। लांग कुर्तियां और चिकन के लेडीज शूट उन्हें खूब भाए। प्रतिष्ठान की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप एक पोट्रेट दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।