Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: मार्च 2022 तक इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की है तैयारी, लिस्ट में चेक करें अपना रूट

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 08:06 AM (IST)

    Indian Railways यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे ने लखनऊ एलटीटी समेत कई ट्रेनों का विस्तार करने का निर्णय किया है। त्योहारों पर इन ट्रेनों के विस्तार से मुसाफिरों की राह आसान होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

    Hero Image
    इससे प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी और अभी यात्रा कार्यक्रम बनाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट मिलेगा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे ने लखनऊ एलटीटी समेत कई ट्रेनों का विस्तार करने का निर्णय किया है। त्योहारों पर इन ट्रेनों के विस्तार से मुसाफिरों की राह आसान होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि त्योहार में मुंबई, पुणे की चल रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, वही अभी यात्रा कार्यक्रम बनाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट मिलेगा। उन्होंने बताया कि 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन मंगलवार, 29 मार्च तक, वापसी में 01408 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल ट्रेन, गुरुवार 31 मार्च तक चलेगी। 02107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, सोमवार, बुधवार, शनिवार 30 मार्च तक, वापसी में 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, रविवार 31 मार्च तक चलेगी। 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन, मंगलवार, 29 मार्च तक, वापी में 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल ट्रेन, बुधवार, 30 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा 01079 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, गुरुवार, 31 मार्च तक, वापसी में 01080 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल ट्रेन, शनिवार, 2 अप्रैल तक चलेगी।

    लखनऊ यशवंतपुर ट्रेन का बदला समयः रेलवे ने लखनऊ से यशवंतपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया है। प्रवक्ता ने बताया कि 02539 यशवंतपुर लखनऊ स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से यशवंतपुर से दोपहर डेढ़ बजे चलकर तीसरे दिन 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 02540 लखनऊ यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से शाम आठ बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर पौने चार बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन की नई समय सारणी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।