Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: अब तो लगाना ही पड़ेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर, UPPCL चेयरमैन ने कर दी शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर की सुविधा शुरू हो गई है। यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने अपने आवास पर पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाकर इसकी शुरुआत की। प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर लगेंगे जिससे गलत बिल आने की आशंका कम होगी। स्मार्ट मीटर योजना बिजली वितरण को पारदर्शी बनाएगी और बिजली चोरी रोकने में मदद करेगी।

    Hero Image
    प्रीपेड स्मार्ट मीटर से खत्म होगी गलत बिल की आशंका - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रीपेड मोड वाले स्मार्ट मीटर की सुविधा अब उपभोक्ताओं को मिलने जा रही। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन आशीष गोयल ने अपने आवास पर प्रदेश का पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाकर इसकी शुरुआत की। प्रदेश में तीन करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के यहां इन मीटरों को लगाया जाना है। इनके लगने के बाद गलत बिल आने की आशंका पर विराम लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में चल रही स्मार्ट मीटर योजना के तहत अब स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में भी लाया गया है। 22 अक्टूबर 2024 को यूपीपीसीएल के चेयरमैन के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। बुधवार को इसके स्थान पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा दिया गया।

    चेयरमैन ने कहा कि स्मार्ट मीटर समय की मांग है, जो सटीक रीडिंग बताता है। यह पूरी तरह से निश्शुल्क है व इसमें हर माह रीडिंग भी नहीं करवानी पड़ती है। हमारा लक्ष्य है कि जल्द ही हर घर में स्मार्ट मीटर लग जाए। यह योजना न केवल बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि बिजली चोरी जैसी समस्याओं को भी समाप्त करेगी।

    इतने मीटर लगाने का है टार्गेट

    प्रदेश में कुल 3,09,78000 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 28 लाख 45 हजार 274 से अधिक उपभोक्ताओं के यहांमीटर इंस्टाल किए जा चुके हैं। इससे पहले भी राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, भाजपा एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक अजीत पाल त्यागी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन आदि कई अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगवा चुके हैं।

    वर्तमान में प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर स्मार्ट मीटर इंस्टाल करवाए जा रहे हैं। डीएम मुराबादाबाद, मुरादाबाद आइजी दफ्तर, एसपी आफिस मुराबादाबाद, डीएम बुलंदशहर, पुलिस कंट्रोल रूम बुलंदशहर, सीएमओ आफिस बिजनौर, डीएम अमरोहा, डिस्ट्रिक्ट जज अमरोहा, सीडीओ अमरोहा, मेयर बरेली व राज्य सूचना आयोग के दफ्तर पर स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।

    सूचना आयोग के सचिव आइएएस अभय सिंह ने सूचना आयोग भवन में स्मार्ट मीटर इंस्टाल कराने के बाद कहा कि यह प्रयास उपभोक्ताओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। उनकी सहूलियतें निश्चित रूप से बढ़ेंगी।

    एक क्लिक में होगा रीचार्ज

    प्रीपेड मोड वाला स्मार्ट मीटर एक क्लिक के माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है। यह उपभोक्ताओं को रियल-टाइम डेटा प्रदान करता है, जिससे वे अपनी दैनिक ऊर्जा खपत की निगरानी और नियंत्रण कर सकते हैं। विभाग का दावा है कि इससे गलत बिजली बिल की संभावना खत्म हो जाती है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की जानकारी पहले से उपलब्ध कराता है और लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी देता है, जिससे अधिक खपत होने पर अलर्ट मिलता है।