Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में आज और कल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 35 जिले, 20.07 लाख अभ्यर्थी, 1058 केंद्र व 24033 CCTV कैमरों से निगरानी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 08:54 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आज और कल 35 जिलों में 20.07 लाख अभ्यर्थी 1058 केंद्रों पर 24033 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देंगे। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध क‍िए गए हैं। अभ्यर्थ‍ियों को परीक्षा देने के ल‍िए दूसरे ज‍िलों में आने जाने के ल‍िए द‍िक्‍कत न हो इसके ल‍िए अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था भी की गई है।

    Hero Image
    UPSSSC Exam: यूपी में आज और कल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार और रविवार को प्रदेश के 35 जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में कुल 20,07,533 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पीईटी-2023 का आयोजन दोनों दिन दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित जिलों के कुल 1,058 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में प्रत्येक पाली में 5,01,884 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए शासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

    परीक्षा पर नजर रखने के लिए 24,033 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल न हो सकेंं, इसके लिए आयोग ने बायोमेट्रिक उपस्थिति और चेहरे की पहचान की व्यवस्था की है। परीक्षा में तैनात किए गए कार्मिकों की कुल संख्या 80,724 है जिनमें 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1,249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,058 केंद्र अधीक्षक व इतने ही सहायक केंद्र अधीक्षक शामिल हैं।

    अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनके आवागमन की सुविधा के लिए उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है। यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले सभी बस स्टेशन पर यथावश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये गए हैं।

    बसों के जरिये अभ्यर्थियों के आवागमन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों को क्षेत्रीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक तथा नोडल अधिकारी अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। अभ्यर्थियों के आवागमन के दृष्टिगत संबंधित जिलों के बस स्टेशन पर पूछताछ कक्ष, टी स्टाल, वाटर कूलर, खानपान की व्यवस्था 24 घंटे संचालित होगी।

    इन जिलों में होगा आयोजन

    पीईटी-2023 का आयोजन जिन 35 जिलों में होगा उनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुलतानपुर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Promotion: यूपी में जारी है प्रमोशन का सिलसिला, अब शिक्षा विभाग के नौ उप निदेशक बने ज्वाइंट डायरेक्टर

    यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में न करें ये गलतियां, एग्जाम आज सुबह 10 बजे से