Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Panchayati Raj Day 2020: कोरोना के खिलाफ महिला प्रधान का शंखनाद, डोर टू डोर पहुंची सहायता

    National Panchayati Raj Day 2020 डोर स्टेप बैंकिंग के तहत श्वेता के प्रयासों से जरूरत भर का धन ग्रामीण को उसके हाथ में दिलवाती हैं।

    By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 02:47 PM (IST)
    National Panchayati Raj Day 2020: कोरोना के खिलाफ महिला प्रधान का शंखनाद, डोर टू डोर पहुंची सहायता

    लखनऊ, जेएनएन। National Panchayati Raj Day 2020 : कोविड-19 के खिलाफ पंचायतीराज व्यवस्था की अलख जल रही है। माल ब्लॉक में प्रदेश की अकेली डिजिटल ग्राम पंचायत लतीफपुर में प्रधान श्वेता सिंह ने ग्रामीणों के घर तक बैंक और कोटेदार को पहुंचा दिया है। डोर स्टेप बैंकिंग के तहत श्वेता के प्रयासों से बायोमीट्रिक मशीन लेकर बैंक के कर्मचारी पहुंचते हैं और आधार से मिली अकाउंट की जानकारियों के जरिये जरूरत भर का धन ग्रामीण को उसके हाथ में दिलवाती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता सिंह की पंचायत में आबादी करीब 2100 है और लगभग 500 परिवार यहां रहते हैं। यही नहीं कोटेदार के यहां राशन लेने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन न होने की वजह से अब राशन भी कोटेदार लोगों के घरों तक पहुंचा रहा है।

    पंचायती राज दिवस के मौके पर हमने ऐसे ही ग्राम प्रधानों के कोविड 19 के प्रकोप के दौरान किए जा रहे कामों को परखा है। श्वेता सिंह के अलावा मलिहाबाद के कसमंडी कलां के प्रधान संजय साहू भी गांव की सफाई से लेकर ग्रामीणों के बीच मास्क और खाद्य सामग्री के वितरण तक में मदद कर रहे हैं। उन्होंने पूरे गांव में हर इलाके को सैनिटाइज करवाया है। इन दोनों प्रधानों के अलावा जिले की करीब 300 ग्राम पंचायतें ऐसे प्रधानों के उदाहरणों से भरी हुई हैं।

    लतीफपुर में किए जा रहे प्रमुख काम

    - बैंक मित्र से ग्रामीणों को डोर स्टैप बैंकिंग। धन पाना आसान हुआ।

    - पंचायत में 100 फीसद सफाई, अब सैनिटाजेशन भी शुरू करवाया।

    - स्वयं सहायता समूहों के जरिये कोटे का राशन घर घर पहुंचाया गया।

    - हर तीन महीने में गांव में 100 फीसद सफाई करवाने का नया लक्ष्य।

    - गांव के स्मार्ट फोन धारकों को फेक न्यूज से दूर रहने के तरीके बताए।