यूपी में 15 सितंबर से एक महीने तक चलेगा विद्युत अनुरक्षण अभियान, बिजली में आई कमियों को किया जाएगा दूर
लखनऊ में दशहरा और दीपावली के त्योहारों को देखते हुए बिजली विभाग 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में विद्युत अनुरक्षण अभियान चलाएगा। इस अभियान का उद्देश्य विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करना है ताकि उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली मिल सके। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने सब स्टेशन पोल और ट्रांसफार्मर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। आने वाले महीनों में दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए 15 तारीख से 15 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में विद्युत अनुरक्षण अभियान चलेगा। एक महीने के इस अभियान में गर्मी और बरसात के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था में आई कमियों को दूर किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को बाधारहित बिजली दी जा सके।
शनिवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत अनुरक्षण माह के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि आने वाले महीनों में दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार हैं। इन त्योहारों को देखते हुए अनुरक्षण की कार्ययोजना बनाई जाए।
सब स्टेशन, पोल, लाइनें तथा ट्रांसफार्मर सहित अन्य विद्युत उपकरणों की सुरक्षात्मक देखभाल सुनिश्चित की जाए। जिससे आगामी महीनों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे। उन्होंने फीडरों की जांच कर हाट स्पाट या विद्युत प्रणाली की कमियों को ठीक करने के लिए कहा।
अध्यक्ष ने कहा कि अब विद्युत लोड कम हो रहा है इसलिए आने वाले महीनों में ट्रांसफार्मर फुंकने नहीं चाहिए। ट्रांसफार्मर फुंकने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।विभाग की अच्छी छवि बनाने के लिए जरूरी है कि साफ सुथरी छवि के परिश्रमी कार्मिकों को प्रोत्साहित किया जाए।
जिनकी छवि ठीक नहीं है उन्हें गैर महत्व के पदों पर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो तो उसकी सूचना 1912 के साथ ही सोशल मीडिया पर डाली जाए।जिसमें यह भी बताएं आपूर्ति सामान्य कब होगी।
अनुरक्षण माह के तहत किए जाने वाले कार्यों में पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मरों एवं उनके प्रोटेक्शन सिस्टम की जांच, अधिक ट्रिपिंग के क्षेत्रों में अनुरक्षण के लिए वितरण प्रणाली के घटकों एचटी एवं एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर आदि के अनुरक्षण की कार्ययोजना बनाते हुए अनुरक्षण किए जाने के आदेश दिए। अभियान की मानीटरिंग डिस्कामों के प्रबंध निदेशक करेंगे।
अधिशासी अभियंता (वितरण) प्रतिदिन, अधीक्षण अभियंता द्वारा साप्ताहिक तथा मुख्य अभियंता द्वारा पाक्षिक रूप से अनुरक्षण कार्यों का अनुश्रवण किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।