Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KESCO News: खराब प्रदर्शन पर पूर्वांचल व केस्को के निदेशक (वाणिज्य) को कड़ी चेतावनी, सख्त निर्देश जारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:24 AM (IST)

    पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली चोरी रोकने और बिल वसूली में तेजी लाने के लिए कहा है। खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गई है और अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने की बात कही गयी है। उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बिजली संबंधी जानकारी देने का सुझाव दिया गया है।

    Hero Image
    खराब प्रदर्शन पर पूर्वांचल व केस्को के निदेशक (वाणिज्य) को कड़ी चेतावनी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा.आशीष कुमार गोयल ने विद्युत निगमों को बिजली व्यवस्था पूरी तरह से सुधारने की हिदायत दी है। उन्होंने प्रबंध निदेशक, निदेशक तथा मुख्य अभियंतों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति, बिजली चोरी रोकने से लेकर बिल वसूलने आदि की नियमित समीक्षा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य शिशिर सिंह और केस्को के निदेशक वाणिज्य राकेश वार्ष्णेय के खराब प्रदर्शन पर कड़ी चेतावनी देते हुए छह माह में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

    बुधवार को सभी विद्युत वितरण निगमों (डिस्काम) की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने, विद्युत बिल वसूलने, बिल वितरण, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों को तेज करने के साथ ही तथा विद्युत दोषों को ठीक करने का काम लगन से करें। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाए तथा खराब प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

    सवाल उठाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जब अनुरक्षण कार्य के लिए सभी उपकरण दिए गए हैं तब क्यों ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं? निर्देश दिया कि बड़े कनेक्शनों में मीटर रीडिंग गलत भरने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। जिन फीडरों पर 30 प्रतिशत से ज्यादा वितरण हानियां हैं वहां बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

    अध्यक्ष ने कहा कि बिल वसूली में अच्छा कार्य कर रही विद्युत सखियों को प्रोत्साहित किया जाए। गोयल ने कहा कि वाट्सअप ग्रुप बनाकर उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी जानकारी दी जाए।

    अध्यक्ष ने सभी से वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट(एसीआर) समय से भरने की हिदायत देते हुए कहा कि इसमें तेजी लाने के मद्देनजर अब आटो फारवर्ड की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 के रह गए मामलों में 25 सितंबर व वर्ष 2025-26 की एसीआर के लिए 15 अप्रैल तक सभी को ईआरपी पर आनलाइन ब्योरा देना होगा।

    प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के जन्मदिन का पता चलने पर बैठक में ही अध्यक्ष ने केक मंगाया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।