Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फर्रुखाबाद सहित सात जिलों में कल से होगी आलू की खरीद, 650 रुपये क्विंटल होगा रेट

    By Alok MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 11:37 PM (IST)

    UP News प्रदेश के सात जिलों में सोमवार से आलू की खरीद आरंभ होगी। राज्य सरकार ने 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद किए जाने का निर्णय किया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP News: फर्रुखाबाद सहित सात जिलों में कल से होगी आलू की खरीद : जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: प्रदेश के सात जिलों में सोमवार से आलू की खरीद आरंभ होगी। राज्य सरकार ने 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद किए जाने का निर्णय किया है। आलू खरीद की शुरुआत उन्नाव, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, बरेली, मैनपुरी, कासगंज व एटा स्थित क्रय केंद्रों से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में इस वर्ष 6.94 लाख हेक्टेयर भू-भाग में आलू की बोआई हुई थी, जिसमें 240 लाख मीट्रिक टन से अधिक पैदावार का अनुमान है। रकबा व पैदावार दोनों के बढ़ने से आलू के दामों में गिरावट आई है।

    कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह का कहना है कि छह मार्च को उन्होंने फर्रुखाबाद मंडी का निरीक्षण किया था, तब मंडल में आलू तीन रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था। आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में आलू का भाव 12 से 14 रुपये प्रति किलो था। इसके दृष्टिगत बाजार हस्तक्षेप योजना केे तहत सरकार ने उचित गुणवत्ता का आलू खरीदने का निर्णय किया है। कोल्ड स्टाेरेज संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि आलू के भंडारण में कहीं कोई परेशानी न हो।

    आलू की ई-खरीदारी आरंभ

    प्रदेश में ई-नाम पोर्टल के जरिए शनिवार को आलू की खरीद आरंभ कर दी गई। पहले दिन औरैया, छिबरामऊ, इटावा, फर्रुखाबाद व कन्नौज मंडी से लगभग तीन हजार क्विंटल आलू की बिक्री की गई। फर्रुखाबाद मंडी से 30 टन आलू की बिक्री नेपाल में की गई।